महराजगंज। जनपद महराजगंज के मिठौरा ब्लॉक के निचलौल चिउटहा मार्ग पर जमुई पंडित गांव के पास नहर की पुलिया की रेलिंग टूटी हुई है जिससे इधर से गुजरने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को दुर्घटना का भय बना रहता है । यह स्थान भीड़भाड़ वाला होने के कारण कभी भी अनहोनी की आशंका बनी रहती है लोगों ने पुल की क्षतिग्रस्त रेलिंग की मरम्मत के लिए शिकायत की लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया हैं । कई वर्ष पूर्व इस पुल का निर्माण सिंचाई विभाग ने कराया था पुलिया पर मोड़ होने के नाते रेलिंग कई बार टूट जाती है। यह रास्ता निचलौल से सीधे पुरैना जाता है इसलिए सम्बंधित गांव के लोगों का ज्यादातर आवागमन इसी रास्ते से रहता है जबकि निचलौल से पुरैना,परतावल जाने वाले भारी वाहनों का लोड भी इसी पर रहता है पुलिया से होकर दोनों तरफ नहर पटरी से भी आवागमन रहने से यह स्थान भीड़भाड़ वाला है इस रास्ते गन्ना लदी ट्राली व फसल लादकर बैलगाड़ी भी आती जाती रहती है। समाजसेवा राकेश पटेल,उमेश चौधरी, शनि चौधरी, मिथिलेश,जयप्रकाश, पिंटू गुप्ता,आशीष चौधरी,ईश्वर, विकाउ भारती आदि ने पुलिया की टूटी रेलिंग की मरम्मत करने की मांग की है।
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments