फरेन्दा महराजगंज
हापुड़ घटना के विरोध में मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों में अधिवक्ता पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसीक्रम में सिविल बार एसोसिएशन के आह्वान पर फरेन्दा में अधिवक्ताओं ने डीजीपी उत्तर प्रदेश व मुख्य सचिव का पुतला फूंक कर अपना विरोध दर्ज किया। मुसंफ कोर्ट के अधिवक्ताओं ने रेवेन्यू बार पदाधिकारियों के साथ सर्वप्रथम तहसील गेट पर एकत्रित हुए और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारों के साथ एसडीएम फरेन्दा कार्यालय पहुँच कर विरोध प्रदर्शन किया। इस मामले में उनका कहना है कि पुलिस के खिलाफ जांच पुलिस विभाग कैसे करेगा, हम उच्च न्यायालय के रिटायर्ड न्यायाधीश के नेतृत्व में जांच की मांग कर रहे हैं। बता दें कि हापुड़ जिले में अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज के विरोध में बार एसोसिएशन के तमाम अधिवक्ता आज न्यायिक कार्यों से विरक्त रहें। और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान सरोज मिश्र, अरविंद मिश्र, प्रेम कुमार सिंह, सत्येंद्र नाथ पाण्डेय उमांकांत यादव, मनोज मिश्र, अजित मणि,प्रभात मिश्र सहित अन्य अधिवक्ता रहें मौजूद। वहीं वकीलों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए यूपी पुलिस अलर्ट पर है। उत्तर प्रदेश डीजीपी ऑफिस ने सभी जिलों के एसएसपी के साथ वीडियो कॉलिंग कर सभी बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बातचीत कर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
Related posts
- Comments
- Facebook comments