Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

बिजली कटौती से नाराज उपभोक्ताओं ने किया विद्युत केन्द्र पर प्रदर्शन।

बृजमनगंज (महराजगंज)।

बिजली कटौती के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण कई गांवों के दर्जनों उपभोक्ताओं ने विद्युत सब डिवीजन आनन्दनगर पर जोरदार प्रदर्शन कर सप्लाई बढ़ाये जाने और बढ़े हुए बिजली बिल को ठिक कराकर सही बिल दिए जानें कि मांग की।
भीषण गर्मी में खराब विद्युत व्यवस्था को लेकर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राहुल शर्मा के नेतृत्च में राजबीर, रामसजीवन, विरेन्द्र मौर्य, रामप्रीत, धर्मेन्द्र यादव, संदीप, अनिल, मुराली, नरसिंह चौहान, दुर्गेश, दिलीप कुमार, विनोद कुमार, जयकुमार सहित दर्जनों लोगो ने विद्युत सब डिवीजन आनन्दनगर पहुंच कर प्रदर्शन किया। एक्सईएन के समझाने विद्युत उपभोक्ता शान्त हुए और ज्ञापन दिया।
राहुल शर्मा ने बताया कि बृजमनगंज ब्लाक और धानी ब्लाक के कई ग्रामसभाओं की बिजली बृजमनगंज पावर हाउस से जाती है। पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। उसी समय बिजली कटौती होती रहती है। कुछ ही समय बिजली मिलती है। उसके बाद कट जाती है। दूसरी तरफ इतना बिजली कम मिलने बाद उपभोक्ताओं का एक महीने का बिजली बिल दो से तीन हजार रुपए आ रहा है। बताया की उनकी बिजली समस्या दूर नहीं हुई तो विशाल धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश होंगे।
आनन्दनगर एक्सईएन चंद्रेश उपाध्याय ने बताया की बृजमनगंज पावर हाउस क्षेत्र की बिजली समस्या का ज्ञापन मिला है। जल्द ही इन लोगो की समस्या का निस्तारण कर दिया जायेगा।

Related posts

जिले की दो नगर पालिका और 8 नगर पंचायतों का आरक्षण हुआ घोषित

Abhishek Tripathi

हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

*आम आदमी पार्टी ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*

Abhishek Tripathi

Leave a Comment