Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन

बागापार को चौक ब्लाक में शामिल न किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों में है आक्रोश

बागापार चौराहे पर प्रदर्शन करते ग्रामीण।

महराजगंज।
जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत बागापार को प्रस्तावित चौक ब्लाक में शामिल किए जाने की सूचना पर मंगलवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया। ग्रामीण सड़क पर उतर आए और जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव को चौक ब्लाक में शामिल कर दिया गया तो सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और नगर पंचायत का सपना अधूरा रह जाएगा। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी विश्वनाथ यादव एवं जितेंद्र आर्य ने कहा कि बागापार गांव ब्लॉक मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय से सटा हुआ है। गांव का थाना भी सदर क्षेत्र में पड़ता है। इस क्षेत्र के लोगों को ब्लॉक मुख्यालय आने-जाने में काफी सहूलियत मिलती है। समय व धन की बचत होती है। यदि बागापार को चौक ब्लॉक से जोड़ा गया तो आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ब्लॉक मुख्यालय आने-जाने में समय व धन की काफी क्षति होगी। आवागमन का कोई साधन नहीं है। इस बात से क्षेत्रीय जनता में काफी आक्रोश है। लोगों ने कहा कि यदि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो क्षेत्रीय ग्रामीण जिला मुख्यालय पर धरना – प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन – प्रशासन की होगी। इस दौरान लोकगायक विद्यासागर यादव, दिलीप वर्मा, योगेंद्र यादव, रामसजन, सोविंद राय, गोविंद जायसवाल, भोला मद्धेशिया, अरुण चौरसिया, जितेंद्र यादव, ठगई प्रसाद, विकास यादव, परमेश्वर वर्मा, छोलेलाल, नियाजुद्दीन, दिनेश राय, शेर खान, सर्वेश, रामदास यादव, अनूप कुमार, रामआशीष साहनी, संदीप वर्मा आदि मौजूद रहे।

Related posts

संकल्प जन सेवा संस्थान ने कांवड़ियों को कराया जलपान

Abhishek Tripathi

नशीली दवा के साथ दो गिरफ्तार

Abhishek Tripathi

ख्वाजा गरीब नवाज की शान में जलसा व लंगर का हुआ आयोजन।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment