क्षेत्र के सरकारी और निजी स्कूलों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों में कई कार्यक्रमों आयोजित की गई। छात्र-छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। वहीं इस मौके पर छात्रों ने अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया।
क्षेत्र के चंद्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल फुलमनहा के बच्चों ने केक काटकर डा. राधाकृष्णन का जन्मदिन मनाया। प्रबंधक एसएम श्रीवास्तव ने छात्रों को पूर्व राष्ट्रपति शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्राथमिक विद्यालय मोहनगढ़ में प्रधानाध्यापक नागेन्द्र कुमार चौरसिया ने प्रथम भरत के प्रथम उपराष्ट्रपति के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन परिचय देते हुए छात्रों को आशीर्वचन प्रदान किया गया l एक्सीलेंट एकडमी लालजोत के प्रधानाचार्य संजय चौरसिया ने छात्रों को शिक्षक दिवस की महत्ता बताई। रमानाथ उमाशंकर इण्टर कालेज फुलमनहा, पंडित जवाहरलाल नेहरू इण्टर कालेज बरगाहपुर, लार्ड कृष्णा डिग्री कालेज बृजमनगंज, राजीव गांधी पीजी कालेज लेहड़ा बाजार, ऑलमाइटी इण्टर कालेज बृजमनगंज में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जन्म दिन को धूमधाम से मनाया गया।
इस इस दौरान में तेज प्रताप सिंह, महमूद आलम, कमलेश पांडेय, विवेक सिंह, प्रमोद गोंड, कुलदीप कुमार, रवि प्रताप सिंह, बेचन यादव, महेन्द्र प्रजापति, पूजा पाण्डेय सहित आभिवावक गण मौजूद रहे।