Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्णा जन्माष्टमी

ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्णा जन्माष्टम

 

महराजगंज : हर वर्ष भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के रूप में गृहस्थ और वैष्णव के लोग जन्माष्टमी का त्योहार अलग-अलग मनाते हैं। जन्माष्टमी के पहले दिन गृहस्थ लोग जबकि दूसरे दिन वैष्णव यानी साधु-संत और महात्मा लोग मनाते हैं। इस तरह से गृहस्थ लोग 6 सितंबर और वैष्णव लोग 7 सितंबर को जन्माष्टमी का पर्व उत्साह के साथ मनाए। जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण का शृंगार करने के बाद उन्हें अष्टगंध, चन्दन, अक्षत और रोली का तिलक लगाकर माखन मिश्री और अन्य भोग सामग्री अर्पित करना शुभ माना गया है।जिसमे जगह जगह ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्णा जन्माष्टमी का पर्व |

प्राप्त जानकारी के अनुसार चौक के ग्रामीण क्षेत्रों में श्री कृष्णा जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया धूमधाम से मनाया गया जो चौक थाना क्षेत्र के तहत ग्राम सभा सेखुई बाजार, टीकर ,परसौनी ,कमहरिया कला ,बेलभरिया ,नक्सा बक्शा ,खजुरिया, नन्दाभार , कशमरिया, चैनपुर ,दरहटा ,चौक नगर पंचायत सहित कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नदुआ बाजार ,बसन्तपुर राजा ,रेहाव ,बरवा राजा ,बागापार ,लखिमा थरुआ ,रामपुर बुजुर्ग ,कटहरा ,आदि ग्राम सभा में बडे धूमधाम से मनाया गया| इस दिन प्रसाद के रुप मे सुखी धनीया के पंजीरी बनाकर सभी लोगों को दिया जाता है |

 

सेखुई बाजार मे मटकी फोड़ो कार्यक्रम का आयोजन

कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सेखुई बाजार में मटकी फोड़ो कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें दर्जनों युवा शामिल होकर मटकी फोड़ो कार्यक्रम में हिस्सा लिया इस बीच संयोजक सुरज पाण्डेय अध्यक्ष. शक्तिमान चौधरी. कोषाध्यक्ष रामसकल चौधरी उपाध्यक्ष आकाश चौधरी सदस्य राजकुमार गोधन पाठक, अमित चौधरी अभय,विशाल चौधरी, अनीश, अमन, मिशन, शिवचरन, कागित, विपीन अभिषेक, ज्ञान, अश चौधरी, विरेन्द्र पासवान हरनाथ पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे

Related posts

अमर सिंह स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, बच्चों ने शिक्षकों से कटवाया केक।

Abhishek Tripathi

महराजगंज की चेयरमैन को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा दिल्ली में किया जायेगा सम्मानित

Abhishek Tripathi

लेखपाल भर्ती प्रक्रिया को लेकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जारी

Abhishek Tripathi

Leave a Comment