Unity Indias

Search
Close this search box.
मनोरंजन

पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई निर्माता सुल्तान अंसारी की एक साथ कई अल्बम की शूटिंग

वाराणसी: भोजपुरी इंडस्ट्री में दर्शको के चहेते म्यूजिक कंपनी बन चुकी है SFC Music कंपनी जिसपे एक से बढ़कर एक धमाकेदार सांग रिलीज होते है। हर सीजन के गानो आपको इस म्यूजिक कंपनी से सुनने और देखने को मिलता है। आपको बता दे की SFC Music के निर्माता सुल्तान अंसारी ने एक साथ कई सारे गाने की सूटिंग उत्तरप्रदेश के बेहतरीन रमणीय लोकेशन वाराणसी में स्टार्ट कर दिये है। जिसमे आपको एक से बढ़कर एक धमकेदार वीडियो गीत सुनने को मिलेगा। आपको बता दे कि अभी इसकी सूटिंग वाराणसी में चल रही है जिसमे आपको सिंगर शिवानी सिंह , नागेंद्र उजाला , सर्वेश सिंह , प्रियंका सिंह चौहान , सोनू सरगम और आलोक रंजन जैसे सिंगर के मधुर आवाज में सुनने को मिलेगा। और इस सारे गाने में भोजपुरी जगत में सबके दिलों पे राज करने वाली अभिनेत्री शिल्पी राघवानी , वंनु दी ग्रेट , आँचल सिंह राजपूत आदि अन्य कलाकरों का तहलका मचाते हुए नजर आएंगे। विडियो डायरेक्टर गोल्डी जैसवाल और अनूप गुप्ता है। गाने में अपना संगीत प्रियांशु सिंह , आर्या शर्मा और विकाश यादव ने दिए है। गीतकार सत्या सावरकर , आशुतोष तिवारी , गौतम कला नाग हैं। कैमरामैन सुनील बाबा , पृष्ठ सिंह जानू है। निर्माता सुल्तान अंसारी व SFC Music के विडियो डाइरेक्टर जेम्स पार्कर है। एम डी रजनीश पाठक व पीआरओ रितिक कौशिक है।

Related posts

अभिनेत्री से बनी निर्मात्री ‘ सोनालिका प्रसाद ‘ पहली फिल्म ” मेरे हम सफर

Abhishek Tripathi

श्रुति राव और ज्योति मिश्रा बनी ‘राम बाबू शाम बाबू’ की नायिका, मुरली लालवानी ने किया अनुबंधित

Abhishek Tripathi

फिल्म कलयुग के राम का मुंबई में हुआ स्क्रीनिंग

Abhishek Tripathi

Leave a Comment