Unity Indias

Uncategorized

जनपद की समस्त आशा कार्यकत्रीयों ने विभिन्न मांगो को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*

संवाददाता शम्सतबरेज खान की रिपोर्ट 

 

महराजगंज। जनपद महराजगंज के आशा कार्यकत्रीयों ने जिलाधिकारी महराजगंज सत्येन्द्र कुमार को अपनी मांगों के संबंध में पत्र दिया है।उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी महराजगंज को निवेदन के साथ सादर अवगत कराना है कि स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी कही जाने वाली आशा कार्यकत्रीयों को कार्य के बदले मिलने वाली धनराशि (कार्यपूर्ति) और राज्य सरकार के तरफ से जो 1500 रुपये प्रतिमाह धनराशि मिलती है, यह विगत कई महिनों से सुचारू रूप से नहीं मिल रही है। राज्य बजट का पैसा 1500 रुपये प्रति माह सी०एम० ओ० कार्यालय से मिलना है जो अप्रैल माह से अबतक नहीं मिला है। और सी०एम० ओ० कार्यालय पर पूछने पर कोई उचित जवाब नहीं मिल रहा है। ऐसी स्थिति में हम समस्त आशा कार्यकत्रीयों को अपने परिवार का भरण पोषण करना काफी दुश्वार हो गया है।उक्त आशाओं की निम्न मांग इस प्रकार है

1. आशा कार्यकत्रियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाय।

2. आशा कार्यकत्रीयों को मिलने वाली धनराशि को एक निश्चित मानदेय दिया जाय।

3. आशा कार्यकत्रियों का कार्यपूर्ति का पैसा जिले से न भेजकर सम्बन्धित सी०एच०सी से भेजा जाय। 4. पिछला जो भी बकाया धनराशि है, उसे तत्काल भुगतान कराया जाय।

5. आशा कार्यकत्रीयों का सपरिवार आयुष्मान कार्ड तत्काल बनाया जाय।

6. आशा कार्यकत्रियों का दुर्घटना बीमा 10 लाख करने के साथ बीमा प्रमाण पत्र भी दिया जाय। 7. आशा कार्यकत्रीयों की मृत्योपरान्त आश्रितों को नौकरी दिया जाय।उक्त आशाओं ने जिलाधिकारी से विनम्र निवेदन किया है कि हम आशा कार्यकत्रीयों की परिश्रम और कार्य को देखते हुए उपरोक्त सभी मांगों को पूरा किया जाना जनहित में आवश्यक है। इस दौरान तीन दर्जन आशाएं उपस्थित रहीं।

Related posts

चकबंदी लेखपाल का हुआ भीषण एक्सीडेंट त्यौहार पर मातम का माहौल

Abhishek Tripathi

विकास कार्य में सुंदरीकरण का सराहनीय कदम

Abhishek Tripathi

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन विदर्भ प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ विस्तार।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment