Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

पीसीएस जे परीक्षा पास कर जज बनी अलका भारती का गांव पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

नौतनवा, महराजगंज:

जनपद के ग्राम पंचायत कम्हरिया बुजुर्ग निवासी वकील ओमप्रकाश की पुत्री अलका भारती के गांव पहुंचने पर क्षेत्र वासियों व ग्राम वासियों ने भस्म स्वागत किया।इस स्वागत कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा उन्होंने गांव की

बेटी का स्वागत करना अपना सौभाग्य बताया।

जिले के एक छोर पर स्थित कम्हरिया बुजुर्ग गांव वैसे तो पढ़ाई लिखाई के मामले में काफी अच्छा रहा है यहां जज से लेकर एसडीएम रैंक तक के अधिकारी पहले से रहे हैं।इसी गांव में जन्मी ओमप्रकाश एडवोकेट व शकुन्तला की पुत्री अलका भारती

कुछ प्रारम्भिक शिक्षा गांव व नौतनवा से हुई तथा हाईस्कूल से ही वह अपने पिता के पास प्रयागराज में रहकर पढ़ाई की क्योंकि उनके पिता प्रयागराज में रहकर वकालत करते हैं।

अलका भारती शुरू से ही मेधावी छात्रा रही। उन्होंने अपने मेहनत के बल पर दिखा दिया कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। उन्होंने अपनी पढ़ाई व कुछ कर गुजरने की तमन्ना के कारण यह मुकाम हासिल किया। इसीलिए आज जब वह गांव आई तो क्षेत्र के लोग कोल्हुई बाजार से ही स्वागत में पलक पांवड़े बिछाए खड़े थे। क्षेत्र वासियों व ग्राम वासियों ने अलका को फूल मालाओं से लाद दिया। ग्रामीणों का कहना था कि हमारी बेटी ने

देश में अपने गांव का नाम रोशन किया है इसलिए हम लोग बहुत खुश हैं। कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता राकेश त्रिपाठी,वी एस गौतम, अनिल मिश्र, मकबूल अहमद, क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related posts

बस और बाइक की आपस में भिड़ंत,2 युवकों की मौके पर मौत एक घायल

Abhishek Tripathi

चौदहवीं पुण्यतिथि पर शहीद बीर विजय कुमार को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि 

Abhishek Tripathi

वैशाली में जंदाहा में जन स्वास्थ्य कल्याण समिति ने अग्निकांड से पीड़ित परिवार के बीच राहत सामग्री का वितरण किया

Abhishek Tripathi

Leave a Comment