Unity Indias

महाराजगंज

अधजला शव पुलिस ने चिता से उठवाया

सिंदुरिया महाराजगंज

थाना सिंदुरिया अंतर्गत ग्राम सभा बसंतपुर निवासी मंजीत विश्वकर्मा की शादी दो साल पूर्व भीटौली थाना अंतर्गत विशुनपुरा में अंकिता विश्वकर्मा पुत्री रणजीत से हुई थी ।लड़की का छोटा बच्चा कृष्ण उम्र 1 वर्ष है। वही लड़की के दादा विश्वकर्मा ने बताया कि अंकिता को ससुरालियों के द्वारा आए दिन पीड़ित किया जा रहा था लेकिन हम लोगो ने हर बार समझा बुझा कर ससुराल में रहने के लिए बोले लड़की के दादा ने ससुराल के लोगो पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि आज ससुराल के लोगो द्वारा हत्या कर बिना हम लोगो को सूचित किए ही शव को जलाने का प्रयास किया जा रहा था । लेकिन किसी तरह जानकारी होने पर हम लोग यहां पहुंचे साथ ही पुलिस को जानकारी दी। जानकारी होने पर सिंदुरिया थाना अध्यक्ष कंचन राय अपने हमराहियो के साथ पहुंच कर अधजले शव को बुझवाया और शव को चिता से उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।सिंदुरिया थानाध्यक्ष कंचन राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ।रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

कोतवाली ठुठीवारी मे पुलिस एसएसबी नेपाल पुलिस की समन्वक बैठक 

एसपी ने किया ठूठीबारी कोतवाली का औचक निरीक्षण 

Abhishek Tripathi

एसएसबी ने पकड़ा तीन ट्रैक्टर ट्राली पर लदा स्क्रैप

Abhishek Tripathi

Leave a Comment