Unity Indias

गोरखपुर

राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्रा बने थाईबाक्सिंग एसोशिएशन आफ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष। 

राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्रा बने थाईबाक्सिंग एसोशिएशन आफ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष।

सेराज अहमद कुरैशी

 

वाराणसी, उत्तर प्रदेश।

 

थाईबाक्सिंग एसोशिएशन आफ उत्तर प्रदेश की आम बैठक में माननीय दयाशंकर मिश्रा (राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) को सर्वसम्मति से थाईबाक्सिंग एसोशिएशन आफ उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया। थाईबाक्सिंग उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव सैयद इमरान हुसैन ने इसकी घोषणा की। एक औपचारिक कार्यक्रम में दयाशंकर मिश्रा को स्मृति चिन्ह एवं मनोनयन पत्र सैयद इमरान हुसैन द्वारा दिया गया। दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ संगठन के प्रदेश अध्यक्ष और सैयद इमरान हुसैन प्रदेश महासचिव थाईबाक्सिंग उत्तर प्रदेश रहेंगे।

इस अवसर पर रामलखन शास्त्री, संदीप गुप्ता, अज़हर खान, अवधेश कुमार, सरताज अहमद, अमित श्रीवास्तव, सिद्धार्थ सिंह, मोहम्मद इरफान “मुन्ना”, धर्मेंद्र कुमार, आरिफ खान, विरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे। राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ ने थाईबाक्सिंग के विकास और उत्थान का आश्वासन दिया। और खेल के समग्र विकास पर चर्चा की। समस्त खेल जगत से सम्बंधित लोगों ने बधाइयां व शुभकामनाएं दीं।

Related posts

शब- ए- बरात के अवसर पर तुर्कमानपुर वार्ड से पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद आकिब अंसारी ने कब्रिस्तानों की साफ-सफाई का किया जायज़ा।

Abhishek Tripathi

किरदार ऐसा निभाएं कि पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहें – डा.शरद श्रीवास्तव

Abhishek Tripathi

दसवीं मोहर्रम पर नव व्यापार मंडल ने 80 ताजिया हुसैनी अखाड़े के उस्ताद, फनकारों को सम्मानित किया गया।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment