शिकारपुर, महाराजगंज।
सदर थाना कोतवाली के गौनरिया बाबू व बरवा विद्यापति सिवान में बल्लो से गौनारिया नहर मंगलवार की सुबह करीब 7:30 बजे करीब 45 वर्षीय व्यक्ति का उतराता शव दिखा। जिसके सर पर ताजा कटे का निशान था। जिसके सर से खून निकल रहा था। ग्रामीणों ने नहर में शव को देखकर इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। शव कुश (मुजा )में फसा था। जिसकी शिनाख्त नहीं हो सका था। कोतवाली पुलिस ने शव को नहर से निकलवाकर पीएम के लिए भेज दिया है । प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।