उमेश कुमार बने ठूठीबारी के कोतवाली प्रभारी निरीक्ष
महराजगंज:-पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देश पर ठूठीबारी कोतवाली में उप निरीक्षक उमेश कुमार ने पद भार ग्रहण किया ।
साथ ही कस्बे के तमाम नागरिकों के बीच निवर्तमान कोतवाल जय प्रकाश सिंह यादव की बिदाई की गई।इस मौके पर लोगों ने उन्हें उनके कार्यकाल के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें भाव भीनी विदाई दी।इस दौरान यादव ने कहा कि स्थानांतरण एक सतत प्रक्रिया है जिसके तहत हर नौकरी पेशे वाले इंसान को गुजरना पड़ता है।आप सभी लोगों का स्नेह, प्रेम अविस्मरणीय रहेगा।
वहीं नये प्रभारी कोतवाल उमेश कुमार ने बताया कि कानुन व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाए रखने की हर संभव कोशिश करेंगे। किसी भी ग़लत कार्यो का सहन बर्दाश्त नहीं होगा और गैर कानूनी तरीके से काम करने वाले को ब्कसा नहीं जाएगा।इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश रौनियार, भवन गुप्ता,मोनु शहानी, श्रवण कुमार, मनोज जोशी, प्रवीण मिश्रा, संदीप निगम, गोविंद साहनी, आदित्य पटवा, सतीश निगम, संजय निगम, गुड्डू यादव, सुभाष बर्मा, आशुतोष मिश्रा आदि मौजूद रहे।