जिला अस्पताल महराजगंज में दबंगयी व धोखा धड़ी कर आमजनता का उत्पीडन व दोहन करने वाले दलालो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर संलिप्त व नामजद 13 व्यक्तियों को विधिक कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया ।
श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय के समक्ष एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें पीड़ित द्वारा यह बताया गया कि आप जब जिला चिकित्सालय में पर्ची बनवा कर सम्बन्धित डाक्टर से जाँच व सलाह हेतु मिलने जा रहा था तो अस्पताल में ही प्राइवेट अस्पताल के एजेन्ट जो पहले से मौजूद थे उनके द्वारा मुझे रोक लिया गया तथा बेहतर इलाज का लालच देकर कम से कम व्यय (खर्चा) में इलाज कराने हेतु दबाव बनाने लगे । जब प्रार्थी द्वारा उन्हे इलाज कराने से मना किया गया तो उसे यह कहकर दबाव बनाया गया कि सरकारी अस्पताल में में उपलब्ध होने वाली दवाए निस्प्रभावी व दोयम दर्जे की दवाए होती है जिसमें बिमारी में किसी प्रकार का लाभ नही होता है और एजेन्टो द्वारा उसे प्राइवेट पैथालोजी में जाँच कराकर विदेशी ब्रान्ड की दवाए कम पैसे में उपलब्ध कराने के लिए बहकाया गया परन्तु जब प्रार्थी ने उनकी किसी भी प्रकार की बात नही सुनी तो एजेन्टो द्वारा अनावश्यक रुप से प्रार्थी से कमीशन मांगा गया । प्रार्थी जब कमीशन देने से मना कर दिया और इसकी शिकायत जब सीएमओ तथा जिलाधिकारी महोदय से कहने की कही तो एजेन्टो द्वारा उसे मारने पीटने की धमकी दी गई ।उपरोक्त प्रकरण को जिलाधिकारी महोदय के द्वारा संज्ञान मे लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय को टीम लगाकर जाँच हेतु अवगत कराया गया जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा थाना कोतवाली को तत्काल जाँच कर दोषियो के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया ।
इस क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 1.रंजीत पुत्र अशोक प्रसाद उम्र करीब 22 वर्ष निवासी इमिलिया थाना कोतवाली जनपद महराजगंज 2. सोनू भारती पुत्र अवधेश भारती उम्र 32 वर्ष निवासी बारात गाढ़ा थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज 3.शिवनाथ पुत्र बंसत प्रजापति उम्र 31 वर्ष निवासी चौपरिया थाना कोतवाली जनपद महराजगंज 4.मनीष विश्वकर्मा पुत्र सुग्रीव विश्वकर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी चौपरिया थाना कोतवाली जनपद महराजगंज 5.राजेश यादव पुत्र राजकुमार उम्र 26 वर्ष निवासी बड़हरा रानी थाना कोतवाली जनपद महराजगंज 6. सतीस पुत्र कोईल वर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी रूधौली भावचक थाना कोतवाली जनपद महराजगंज 7. प्रिंस पाण्डेय पुत्र विनोद पाण्डेय उम्र 24 वर्ष निवासी चौपरिया थाना कोतवाली जनपद महराजगंज 8. विनेश कुमार गुप्ता पुत्र सूर्यनाथ शर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी सिसवनिया थाना कोतवाली जनपद महराजगंज 9. गणेश पुत्र विश्वनाथ पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी पकड़ियार खुर्द थाना चौक बाजार जनपद महराजगंज 10. रोहिक कुमार कन्नौजिया पुत्र स्व0 जीऊत कन्नौजिया उम्र 28 व्रष बड़हरा रानी थाना कोतवाली जनपद महराजगंज 11.अजय (अनूप ) पुत्र विरेन्द्र उम्र 25 वर्ष निवासी मुंडेरी थाना कोठीभार जनपद महराजगंज 12. चन्दन शर्मा पुत्र रामबेलास शर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी बरवा खुर्द थाना घुघली जनपद महराजगंज 13 सोनू विश्वकर्मा पुत्र सुरेश विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी पकड़ी विशुनपुर थाना घुघली जनपद महराजगंज के विरुद्ध *मु0अ0सं0 529/2023 धारा 419/420/384/504/506 भादवि* में पंजीकृत अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं । नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।