Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
Uncategorized

जाको राखे साइयां मार सके न कोय!यह कहानी कानपुर मे हुआ चरितार्थ कानपुरदेहात पुलंदर में जिन्दा नवजात को जमीन में गाड़ कर फरार हुई कलयुगी मां मच गया हड़कंप

*संवाददाता घनश्याम कुशवाहा की रिपोर्ट*

कानपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर के मूसानगर थाना क्षेत्र के पुलंदर गांव में प्राथमिक विद्यालय के आगे रमन वाजपेई की बगिया में जिंदा बच्चा मिट्टी में गड़ा मिला नवजात शिशुको देखकर पुरे गांव मे मच गया हड़कंप।
कलयुगी मां ने आखिर क्यों इस बच्चें को जिंदा मिट्टी मे दफनाने की कोशिशकी
जिसने अभी सही से दुनिया भी नही देखी थी। उस मासूम का क्या दोष जो उसे इतनी बड़ी सजा दी। किस्मत इतनी बुलंद थीं उसे आखिर मिल गई नई जिंदगी।गांव वालों को नवजात बच्चे के हाथ दिखे तो उन्होंने शोर मचाया वहा कुछ महिलाए चारा लेकर खेत से लौट रही थी तुरंत गांव में सूचना दी और बच्चे को मिट्टी से बाहर निकाल एंबुलेंस से से उसे सीएससी देवीपुर लाए जहां डॉक्टर ने उसका इलाज किया सीएससी अधीक्षक डॉक्टर विकास ने बताया की बच्चे का जन्म लगभग 7 घंटे पहले हुआ है बच्चे को सांस लेने में थोड़ी दिक्कत है उसे ऑक्सीजन दी गई है मिट्टी में दबे होने की वजह से शरीर में कुछ निशान बन गए हैं जल्द सही हो जाएंगे बच्चे की हालत ठीक है। अभी उसका इलाज किया जा रहा है।

Related posts

दो वारंटी गिरफ्तार,भेजा जेल

Abhishek Tripathi

अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया स्थलीय निरीक्षण

Abhishek Tripathi

प्रदीप पांडेय चिंटू और संदीप सिंह की फिल्म “भारत भाग्य विधाता”

Abhishek Tripathi

Leave a Comment