फरेन्दा महराजगंज
स्थानीय फरेन्दा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड 15 में गुरुवार की भोर में तीन बजे से ही सुबह 10 बजे तक डा. फजले हक के घर पर छापेमारी चली। इस दौरान पूछताछ के बाद घर से लैपटाप और कुछ दस्तावेज लेकर एनआईए की टीम रवाना हुई। अलीगढ़ आतंकी कनेक्शन को लेकर फरेंदा में एनआईए की छापेमारी से हड़कंप मच गया। सात घंटे की पूछताछ के बाद एनआईए टीम रवाना हुई। मुख्य रूप से यूनानी डा.फजले हक का पैतृक मकान पुरंदरपुर में है। जो मौजूदा समय में नगर पंचायत आनंदनगर के बैंक रोड पर मकान बनाकर रहते हैं। उनकी बेटी की शादी बिहार के सिवान जिला निवासी तलहा जरनैल से हुई है। तलहा जरनैल अलीगढ़ में फैशन डिजाइनिंग का कार्य करता है। अलीगढ़ में दामाद जिस मकान में रहता था, वहीं से पिछले दिनों सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया था, जिसको लेकर तलहा को संदिग्ध मानकर जांच जारी है। एक सप्ताह पूर्व भी एटीएस और सिविल पुलिस ने तलहा से पूछताछ की थी। डा. फजले हक ने बताया कि पूर्व में एटीएस की टीम ने पूछताछ के बाद हमें क्लीनचिट दे दिया था, कि उस केस से आपका कोई संबंध नहीं हैं, लेकिन इधर फिर एनआइए की टीम कुछ अन्य प्रश्नों को लेकर आई हुई है। उनका कहना है, कि तलहा के मोबाइल पर किसी मौलाना की कोई तकरीर आई हुई थी। पूछताछ के बाद जांच टीम वापस चली गई है। इस प्रकरण में सीओ फरेन्दा ने बताया कि सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस टीम लगी हुई थी। पूछताछ के बाद टीम वापस चली गई है।
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments