Unity Indias

Uncategorized

पंचायती राज विभाग के अधीन कार्यरत सफाई कर्मचारियों को ऑनलाइन उपस्थिति से मुक्त किए जाने के सम्बन्ध में मुख्य सचिव के नाम जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

निदेशालय पंचायतीराज के पत्र सं0- 6 / 4581/2023-6/232/2023 दिनांक 10 अगस्त 2023 निदेशक, पंचायतीराज/मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन ग्रा० उ०प्र० कराया अवगत

संवाददाता शम्सतबरेज खान की रिपोर्ट

 

महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के सफाई कर्मचारियों संघ के लोगों ने निदेशक, पंचायती राज, उ0प्र0 / मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) उ0प्र0 के अपने पत्र सं0 674581/2023-06/232/2023 दिनांक 10 अगस्त 2023 के द्वारा जारी पत्र के माध्यम से समस्त जिला पंचायत राज अधिकारी उ0प्र0 को सफाई कर्मचारियों की ऑनलाइन उपस्थिति लिये जाने के निर्देश दिये गये है। जिससे सफाई कर्मचारियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा जो निम्नवत हैं:- 1. ग्रामीण सफाई कर्मचारी फिल्ड का कर्मचारी है जिससे उसकी ड्यूटी अपनी३०.५० पंचायती राज शामीण एकाई कर्मचारी संघ जनपद महाज चारा प्रदेश नेतृत्व के आहवाहन पर एक दिवसीय विशाल धरना प्रर्वज्ञान का आयोज दिनांक 12/08/2023 को दिया गया जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया गया। जिसमें जनपद के सभी सफाई कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। उसे में भरा रूप ऐ आनलाइन उपस्थिति से मुक्त किये जाने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी के अध्यम से आण मुखा सचिव पंचायती राज विभाग 3000 शासन लखनऊ, एंव निदेशक पंचायती राज विभाग लखनऊ को दिया गया। जिस सम्बन्ध में जनपद के समस्त रानीका सादकर्मत्यारियों ने आनलाइन उपस्थिति का विरोध किया गया, सिंह अपने सोलये कहा गया कि आनलाइन उपस्थिति से भुक्त भिनित एवं कम एंगल है अगर सरकार राम उच्चाधिको ह जल्द जारी नहीं किया था। से संगठन आर पार की लड़ाई करने हेतुवादम होगा। अनी ऐसीत झा कहा गया कि यसमा करियो युरोपस हो क्यों है जबकि पंचर शुक्म में तैनात पंचायत सहाय ग्राम पंचाय शर्मा का लाभ है ऐसे में भी इन हाजिरी की पाना भाव नही है हो झाकी बा कि नामले एकापड अगर अवकाश पर चले जाते है तो भावलाइन हाजिर हो पात्र एकदील नहीं है आनलाइन हाजिरी होने पर सफाई कर्मचारियों आर्थिक एवं मानसिक शोषणा जाने वाले लग्न में किया जा सकता है। इस पर संचालन लाजीत यादव ने दिया अध्यक्ष मानन्द बृजेश जापावाल सुनील गुप्ता, राजेश कन्नजिया, विजय प्रकाश सहनी, धर्मेन्द्र निषाद, कमल किशोर, काशी चौधरी, अशोक खाणारे एमप्रसाद अम्बेडकर दिनेश प्रार्थ पटेल, अरुण प्रताप, कमलेश, सुभाषचन्द्र, सरोज कुमार सहानी भारत, पप्पू, राजन चौबे, उर्यप्रकाश चौधरी, कि शाहआलम, एमवालेश यादव आदि सैकड़ो कर्मत्कारी उपस्थित रहे।2- नियुक्ति के ग्राम पंचायत राजस्व ग्राम के साथ-साथ अन्य स्थानों पर समय-समय पर लगायी जाती है। ऐसे में इनकी उपस्थिति कैसे प्रमाणित होगी साथ ही पंचायत भवन खुलने का समय लगभग 10 बजे का है, जब कि सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी का समय सोष्मकाल में प्रातः 07 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक तथा शीतकाल में प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक है। इसके साथ ही पंचायत सहायकों के आने अथवा अवकाश पर रहने के दौरान उपस्थिति दर्ज नहीं हो पायेगी। ग्राम पंचायतों में सजरें बड़े होने तथा मजरों से पंचायत भवन की अत्यधिक दूरी होने के कारण सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा व सफाई कार्य भी प्रभावित होगा। वर्तमान समय में सफाई कर्मचारियों से सफाई कार्य के अलावा अन्य कार्य भी सम्पादित कराये जा रहे है जैसे बी०एल०ओ०, जनगणना, निर्वाचन कार्य, अन्य सर्वे कार्य, सॉड पकड़ना, गौशाला में ड्यूटी वी०वी०आई०पी० के आने पर ड्यूटी, मुख्य मंत्री एवं जन प्रतिनिधियों के आगमन पर ड्यूटी, संचारी रोग नियन्त्रण में रोस्टर वार अन्यत्र ड्यूटी ई०वी०एम० मशीन रख रखाव ड्यूटी, अधिकारियों के वहाँ ड्राइवर, रसोईया, चपरासी, माली, आदि का कार्य भी लिया जा रहा है। 2. मा० उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी सैकड़ों सफाई कर्मचारी विकास खण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय, जनपद मुख्यालय, विकास भवन में अधिकारियों के वहाँ, अधिकारियों के आवासों पर एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय के साथ-साथ विभिन्न कार्यालयों में सम्बद्ध है। जिसके कारण सफाई कर्मचारियों के ऑनलाइन उपस्थिति में अनेकों प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा साथ ही कर्मचारियों केमानसिक व आर्थिक शोषण को बल व बढ़ावा मिलेगा।

संघ का विनम्र अनुरोध है कि पंचायती राज विभाग के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की ऑनलाइन उपस्थिति में आ रही व्यवहारिक कठिनाईयों का संज्ञान लेते हुए एवं सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए सफाई कर्मचारियों के ऑनलाइन उपस्थिति से मुक्त कराना जनहित में आवश्यक है।

Related posts

बेनतीजा रहा भारत पाकिस्तान का मैच बारिश बनी कारण

Abhishek Tripathi

छात्राएं उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर रहें ः डॉ समरा

Abhishek Tripathi

दो वारंटी गिरफ्तार,भेजा जेल

Abhishek Tripathi

Leave a Comment