बृजमनगंज (महराजगंज)।
क्षेत्र के एम जी इंटर कालेज के प्रांगण में वृहस्पतिवार को राष्ट्रभाषा हिंदी दिवस मनाया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रार्थना पत्र लेखन, कविता लेखन और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं में 50 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगी छात्रों का मूल्यांकन शिक्षकों द्वारा किया गया। प्रार्थना पत्र लेखन में हाई स्कूल की छात्र सुनील प्रथम, विष्णु चौरसिया द्वितीय और कक्षा 9 की छात्रा प्रगति सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त की। कविता लेखन में कक्षा 11 के विनय मद्धेशिया प्रथम, नेहा चौरसिया द्वितीय और कक्षा 9 की रागिनी शर्मा तृतीय स्थान प्राप्त किए। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 11 की छात्रा सन्नो बानो प्रथम, कक्षा 10 की नेहा कुमारी द्वितीय और कक्षा 10 के छात्र सुनील कुमार लोधी तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रधानाचार्य व संयोजक प्रकाश पाण्डेय द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ राम अवतार ने कहा कि हिन्दी हमारी मातृ भाषा है और मातृ भाषा मे किसी विषय का पठन पाठन सहज होता है। इसके उत्थान के लिए हमें हर संभव प्रयास करने चाहिए। इसके लिए हम लोगों हिन्दी का बढ़ावा देना चाहिए।
इस दौरान विद्यालय के शिक्षक धर्मात्मा, रामबरन, गोपाल, रमाशंकर, सुखपाल, सत्यप्रकाश, शिवेन्द्र, परशुराम, नरसिंह, आशीष, राकेश, राठौर जी सहित सभी छात्र छात्राएं मौजूद थे।