घुघली महाराजगंज:
जिले के घुघली में दोस्तो के साथ अंडा खाना एक युवक को भरी पड़ गया। अंडा खाने के बाद 115 रुपए चुकाने को लेकर चारो युवकों में तू तू मैं मैं शुरू हुई और इस विवाद ने एक दोस्त की जान ले ली ।15 वर्षीय युवक की हत्या के बाद घुघली कस्बे से पांच किमी दूर कोठीभार थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव के समीप छोटी गंडक किनारे केले के खेत में शव को छिपा दिया गया था। रविवार की सुबह घुघली पुलिस ने शव बरामद कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के मुताबिक आरोपित वहां से चंदन को अपने साथ कोठीभार थाना क्षेत्र के अहिरौली ले गए और वहां पर छोटी गंडक नदी के किनारे केले के खेत में बकुआ से मारकर उसकी हत्या कर दी।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों आरोपितों श्याम, सनी और नितिन को गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध हत्या व साक्ष्य मिटाने के प्रयास की धारा में कार्रवाई की गई है।