Unity Indias

महाराजगंज

दोस्ती हुई शर्मसार 115 रुपए के लिए दोस्त की ले ली जान,आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घुघली महाराजगंज:

जिले के घुघली में दोस्तो के साथ अंडा खाना एक युवक को भरी पड़ गया। अंडा खाने के बाद 115 रुपए चुकाने को लेकर चारो युवकों में तू तू मैं मैं शुरू हुई और इस विवाद ने एक दोस्त की जान ले ली ।15 वर्षीय युवक की हत्या के बाद घुघली कस्बे से पांच किमी दूर कोठीभार थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव के समीप छोटी गंडक किनारे केले के खेत में शव को छिपा दिया गया था। रविवार की सुबह घुघली पुलिस ने शव बरामद कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के मुताबिक आरोपित वहां से चंदन को अपने साथ कोठीभार थाना क्षेत्र के अहिरौली ले गए और वहां पर छोटी गंडक नदी के किनारे केले के खेत में बकुआ से मारकर उसकी हत्या कर दी।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों आरोपितों श्याम, सनी और नितिन को गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध हत्या व साक्ष्य मिटाने के प्रयास की धारा में कार्रवाई की गई है।

Related posts

दी बुद्धिस्ट सोसाइटी आफ इंडिया गोरखपुर मण्डल शाखा के तत्वाधान में 73 वॉ सविधान दिवस एवं सम्मान समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया।

Abhishek Tripathi

पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर समस्त राज्य कर्मचारी व शिक्षकों ने किया मौन धरना प्रदर्शन

Abhishek Tripathi

उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशको द्वारा नवीन शिक्षा नीति के तहत नियमित किये जाने हेतु मुख्यमंत्री के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

Abhishek Tripathi

Leave a Comment