यूनिटी इंडिया न्यूज
सिसवा – महराजगंज ।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के सिसवा ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा रुदलापुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आज दिनांक 17/09/2023 दिन रविवार को को आयुष्मान भारत जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जहां पर लगभग 50 मरीजों का इलाज किया गया। डाक्टरों की टीम द्वारा बताया गया कि 30 मरीजों को वायरल फीवर था तो वहीं 20 एलर्जी मरीजों को इमर्जेंसी इलाज किया गया और कुछ मरीजों को ड्रीप लगा कर उचित इलाज किया गया।उक्त मरीजों को उचित परामर्श के साथ साथ निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। उक्त मरीजों को विभिन्न प्रकार के बिमारियों से बचने के लिए कई तरह के उपाय भी बताए गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपस्थित अनुभवी डाक्टरों की टीम द्वारा इस मौसम में फैल रही विभिन्न प्रकार की बिमारियों से कैसे बचे कई प्रकार का उपाय बताया गया। इस दौरान नर्स स्टाफ बिंदु, वार्डबाय विजय कुमार, फार्मासिस्ट अशफ़ाक खान के साथ समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।