Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
मनोरंजन

श्रुति राव और ज्योति मिश्रा बनी ‘राम बाबू शाम बाबू’ की नायिका, मुरली लालवानी ने किया अनुबंधित

लेखक, निर्देशक मुरली लालवानी के निर्देशन में बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ‘राम बाबू शाम बाबू’ की नायिका की खोज पूरी हो चुकी है। इसके लिए एक्ट्रेस श्रुति राव और ज्योति मिश्रा को अनुबंधित कर लिया गया है। इस फिल्म के नायक सुमित सिंह चन्द्रवंशी और संजय महानन्द बहुत ही अट्रैक्टिव लुक में नजर आने वाले हैं।

भोजपुरी सिनेमा को बेहतरीन फिल्में देने के लिए आगे आई फिल्म प्रोडक्शन हाउस ‘मेट्रोज प्रोडक्शन्स’ के बैनर तले बड़ी ही कमाल की फिल्म बना रही है। निर्माणाधीन फ़िल्म ‘राम बाबू शाम बाबू’ आडियंस के बीच कॉमेडी का डबल डोज तड़का लगाने वाली है। केंद्रीय भूमिका में सुमित सिंह चन्द्रवंशी, संजय महानन्द, श्रुति राव, ज्योति मिश्रा की चौकड़ी दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। उनकी यह चौकड़ी क्या गुल खिलाएगी यह तो फ़िल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा, फिलहाल इतना तो तय है कि मुरली लालवानी के लेखन निर्देशन में कुछ तो नया धमाल मचेगा ही। इस फिल्म के लेखक, निर्देशक मुरली लालवानी हैं। संगीतकार राजा भोजपुरिया, डीओपी विकास पांडेय, एक्शन मास्टर आर के राजू, एडीटर राकेश महतो हैं। कलाकार सुमित सिंह चन्द्रवंशी, संजय महानंद, श्रुति राव, ज्योति मिश्रा, उमेश सिंह, अमित सराफ, इंदरसेन, ज्योति मिश्रा, देवेश यादव और अतिथि भूमिका में रूपा मिश्रा हैं।

Related posts

राकेश तिवारी और शिवानी सिंह का नया देसी खाटी लोकगीत Viral होली हुआ रिलीज, माही श्रीवास्तव पर चढ़ होली का खुमार

Abhishek Tripathi

आज रामनवमी के शुभअवसर पर फिल्म भाग्यवान का फर्स्ट लुक

Abhishek Tripathi

भोला की दुनिया में नायक,खलनायक से भी अधिक खतरनाक है” : अजय देवगन

Abhishek Tripathi

Leave a Comment