• मिट्टी व चावल लेकर लोगों को किया देश के प्रति जागरुक |
• मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा नदुआ ,परसा राजा व बसतपुर राजा मे आयोजित कार्यक्रम|
चौक बाजार
महराजगंज मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा नदुआ ,परसा राजा व बंसतपुर राजा मे सोमवार को आयोजित हुआ मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे सिक्रेटी व ग्राम प्रधान सहित ग्राम सभा के ग्रामीणों द्वारा घर घर जाकर प्रत्येक दरवाजे से मिट्टी व चावल इकट्ठा किया गया और लोगो को देश के प्रति जागरुक किया गया जिससे देश भक्ति और ज्यादा लोगों के अन्दर उत्पन्न हो इसके घर घर जाकर भारत सरकार के इस वृहद कार्यक्रम को सफल बनाया गया |
इस प्रकार ग्राम सभा नदुआ मे सिक्रेटी बाल मुकुंद पाण्डेय व ग्राम प्रधान दिनेश चन्द्र मिश्र रोजगार सेवक ममता पटेल ,अजय पटेल , सफाई कर्मी मानवेन्द्र गुप्ता,आकाश चौहान ,पूर्नवासी प्रजापति,बाबूलाल चौहान, दिनानाथ कन्नौजिया ,सुनिता ,संगिता ,गुजराती देवी आदि मौजूद रहे ग्राम सभा बसन्तपुर राजा मे सिक्रेटी बाल मुकुंद पाण्डेय व ग्राम प्रधान गिरिजेश. पाठक ,दिपक,चौहान,मनोज पाठक , रोजगार सेवक राजेश कुमार विनय यादव, रामप्रसाद यादव ,विध्याचल ,हरिवंश ,सुरेश ,सूर्यभान ,राजेश घीसीयावन ,महेश , बिहारी , जयगोबिन्द,आदि मौजूद रहे|ग्राम सभा परसा राजा मे सिक्रेटी बाल मुकुंद पाण्डेय व ग्राम प्रधान योगिन्द्र यादव ,विनोद वर्मा ,राजेश ,सीमा,कमला ,सुरेश , रामप्रित ,आदि मौजूद रहे |