Unity Indias

महाराजगंज

शिव मन्दिर पर हरतालिका तीज़ पर्व के उपलक्ष्य में भजन-कीर्तन का हुआ आयोजन

मान मेरा कहना नहीं तो पछताएगा, मिट्टी का खिलौना मिट्टी में मिल जाएगा-गायक संजय पांडेय

महराजगंज :-ठूठीबारी कस्बे के नौतनवा रोड पर स्थित शिव मंदिर पर शिव परिवार द्वारा हरतालिका तीज संध्या पर भजन कीर्तन का हुआ आयोजन।
नौतनवा रोड ठूठीबारी कस्बे में स्थित शिव मंदिर पर प्रथम वर्ष हरतालिका तीज पर्व के उपलक्ष में शिव परिवार द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया गायक संजय पांडे के गीतों और भजन पर शिव भक्त झूम उठे शिव के जयकारे से पूरा पंडाल गुज उठा। वही शिव परिवार की महिला भक्तों द्वारा गीत गया गया और आराध्य देव भोलेनाथ की पूजा अर्चना किया गया। हरतालिका तीज के दिन शिव-पार्वती की पूजा की जाती है. व्रती महिलाएं संध्या के समय फिर से स्नान कर साफ और सुंदर वस्त्र धारण कर के पूजन अर्चना करती हैं। जिससे उनकी सभी मुरादे पूरी होती है। यह व्रत पति के लंबी उम्र के लिए किया जाता है।इस दौरान शिव मन्दिर समिति व व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश रौनियार, उपाध्यक्ष व मंदिर व्यवस्थापक धर्मेंद्र जयसवाल,भजन गायक संजय पाण्डेय, वासुदेव ,भोलाई, दुखी,आरबी,ज्ञानेंद्र जयसवाल, राजु मद्धेशिया, विपिन रौनियार, नर्वदेश्वर मिस्त्री, अनिरुद्ध मद्धेशिया,शिला देवी,मंजु देवी, राधिका देवी व सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।

Related posts

समिति चुनाव में चिन्ह आवंटित, छः हुए निर्विरोध

Abhishek Tripathi

सोनौली पुलिस ने 210 बोरी अवैध गेहूं किया बरामद

Abhishek Tripathi

गदर 2 की सक्सेस के बाद पहली बार आया सनी देओल का रिएक्शन, कहा- दो पीढ़ियां गुजर गईं लेकिन…

Abhishek Tripathi

Leave a Comment