सुहागन महिलाओं ने तीज ब्रत रहकर पति की दीर्घायु की कामना
महराजगंज:-निचलौल ब्लाक अंतर्गत इटहिया शिवधाम मन्दिर में हरितालिका तीज के अवसर पर सुहागन स्त्रियों ने पति की दिघार्यु के लिए तीज का ब्रत रखा । वही शिवधाम इटहिया बाबा भोलेनाथ व माता पार्वती का पूजा दर्शन कर मुरादे मांगी । इटहिया शिवधाम मन्दिर परिसर में भगवान शिव मां पार्वती की दर्शन के लिए मन्दिर में लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई । महिलाओ ने पति की लंबी उम्र के लिए विधि विधान से पूजा कर महिलाओ ने शिव पार्वती की कथा सुनी । हारतालिका तीज पर भगवान शिव माता पार्वती की पुजा विशेष मानी जाती है । जिससे पत्नी अपने पति के लंबी उम्र के लिए निराजल ब्रत रहकर हरितालिका पर्व को धूमधाम से मनाती है ।