सिंदुरिया(महराजगंज)
सिंदुरिया थाना क्षेत्र के मिठौरा बाजार निवासी एक महिला मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को पत्रक देकर अपनी जेठानी पर आरोप लगाया है कि वह उसके पति को दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फ़साने की धमकी दे रही है। जिससे उसके परिवार के लोग भय के साये में जी रहें हैं।
सिंदुरिया थाना क्षेत्र के मिठौरा निवासी सकिना पत्नी नूरेज आलम ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए पत्रक में लिखा है कि उनकी जेठानी नाजमा खातून पत्नी शाह आलम से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है तथा दीवानी न्यायालय में फौजदारी का मुकदमा भी चल रहा है। उनके पति रोजी-रोजगार के सिलसिले में बाहर रहते हैं, जो विगत एक माह से घर पर हैं। विपक्षी महिला उनके पति को बलात्कार के फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी दे रही है। जिससे उनका परिवार मानसिक रूप से प्रताड़ित है। मुकदमे में फसने के भय से अपने निजी मकान मिठौरा में निवास नहीं कर पा रहे हैं। ऐसी सूरत में पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।