महराजगंज:- बरगदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चकरार रोड पर भारतीय क्षेत्र से नेपाल भेजे जा रहे पंद्रह बाइक पर लदे हरी सब्जियों सहित पंद्रह बाइक सवार को कस्टम अधिनियम के अंतर्गत चालान कर दिया गया।
बरगदवा थाना क्षेत्र के चकरार रास्ते भारतीय और नेपाली नंबर प्लेट लगे वाहनों से भारतीय फल और हरे सब्जियों की तस्करी जोरो पर है। खुली सीमा होने के कारण तस्कर इसका खूब फायदा भी उठा रहे है और नेपाल भेजे दोगुने मुनाफा की कमाई कर रहे है । तस्करी के रोकथाम के क्रम में बुधवार को बरगदवा पुलिस ने चेकिंग के दौरान चकरार के एसएसबी बैरियर के पास पंद्रह बाइक पर लदे हरी सब्जी सहित पंद्रह अभियुक्तों के पास से 43 बोरी और 18 कैरेट हरी सब्जी बरामद कर लिया। बरामद माल मय समस्त अभियुक्तों को 10 कस्टम अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया गया।