महराजगंज :- आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत दिन बुधवार को निचलौल ब्लाक अंतर्गत रामनगर में सम्पन्न हुआ । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभय शंकर सिंह उर्फ बबलू सिंह के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमे लोगों से मिट्टी व एक चुटकी चावल अमृत कलश में मांगा गया । मेरी माटी मेरे देश अभियान के अंतर्गत कलशों में लाई गई मिट्टी का उपयोग दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बनी अमृत वाटिका को विकसित करने के लिए किया जाएगा। प्रधान प्रतिनिधि अभय शंकर सिंह उर्फ बबलू सिंह ने बताया की मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम अभियान की शुरुआत भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई थी। शहीद वीर वीरांगनाओं को सम्मान में मेरी माटी मेरा देश का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को याद करने की एक नई दृष्टि दी है। लोगो मे राष्ट्र प्रेम की अभियान के माध्यम से जागृत हुई है, आजादी के अमृत काल में देश के जांबाज वीरों के शौर्य और बलिदान को समर्पित ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान को सफल बनाया गया व शहीद वीर वीरांगनाओं के सम्मान में मेरी माटी मेरा देश का शुभारंभ की गई । इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि अभय शंकर सिंह उर्फ बबलू सिंह, ग्राम प्रधान नर्मदा देवी, समाजसेवी लाली सिंह व एसएसबी जवान मय टीम मौजूद रही ।
Related posts
- Comments
- Facebook comments