Unity Indias

महाराजगंज

ग्राम प्रधान पर शराब पीकर जान माल की धमकी देने का आरोप।

नौतनवा, महराजगंज

कोल्हुई थाना अंतर्गत चंदनपुर निवासी राम बेलास वरुण ने चंदनपुर के ग्राम प्रधान अखिलेश पासवान पर जान माल की

धमकी देने व मकान बनाने से रोकने का आरोप लगाते हुए कोल्हुई थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राम बेलास वरुण ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि हम लोगों ने ग्राम प्रधान पर आवास देने में धांधली करने का प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी महराजगंज के वहां दिया था।जांच के बाद प्रधान

आवास के आवंटन में दोषी पाए गए जिसके कारण उनका अधिकार जिलाधिकारी महराजगंज ने सीज कर दिया था।इसी

बात को लेकर ग्राम प्रधान हमारा घर नहीं बनने दे रहे हैं।राम बेलास ने बताया कि उनके घर छत लग रहा था उसी समय ग्राम प्रधान अपने सहयोगियों के साथ नशे में धुत होकर आते तथा हमारे मकान का छज्जा यह कर ढहवा दिये कि यह मकान धार्मिक स्थल की जमीन पर बन रहा है। उन्होंने कहा कि हमने इस संदर्भ में जब जिलाधिकारी व एसपी महराजगंज को प्रार्थना पत्र दिया तो मुझे कोल्हुई थाने पर भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने

पांच दिन का समय देकर कहा कि जमीन का पैमाइस प्रधान करवा लें यदि पीड़ित अपने जमीन पर मकान बना रहा है तो उसके मकान बनाने में कोई अवरोध पैदा न किया जाय लेकिन ग्राम प्रधान हमें जान माल की धमकी देते हुए मकान न बनाने देने की धमकी दे रहे हैं।राम बेलास ने ग्राम प्रधान की धमकी से तंग आकर उच्चाधिकारियों से उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए जान माल की रक्षा हेतु गुहार लगाई है।

इस आरोप पर जब ग्राम प्रधान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है राम बेलास अपना छज्जा दूसरी जमीन में बढ़ा रहे हैं इस लिए रोका गया है। उनके द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है।

Related posts

दबंग व्यक्तियों द्वारा महिला के साथ किया गया दुष्कर्म का प्रयास,दी जान से मार देने की धमकी

Abhishek Tripathi

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन जमशेदपुर इकाई ने किया पत्रकारों को सम्मानित।

Abhishek Tripathi

चार पहिया वाहन को साइड लेने के चक्कर में धारेदार हथियार से हमला , एक की मौत

Abhishek Tripathi

Leave a Comment