ग्रामीणों द्वारा वंदेमातरम् भारत माता की जयकारे से पूरा गांव गूंजा उठा
महराजगंज :-आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नौतनवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा देवघट्टी व शीशगढ़ में सशस्त्र सीमा बल 22वी वाहिनी द्वारा दिन शुक्रवार को शीशगढ़ व देवघट्टी में एसएसबी व ग्रामीण द्वारा मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई।
बताते चलें कि दिन शुक्रवार को 22 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल एसएसबी द्वारा ग्राम सभा देवघट्टी में ग्राम विकास अधिकारी जय हिंद भारती, दीपक गुप्ता,वीरेंद्र रौनियार, माया चौधरी, रीना वर्मा, पूनम मिश्रा,कमलावती देवी सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने मेरा माटी मेरा देश के कार्यक्रम में एकत्रित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। वहीं ग्राम सभा शीशगढ़ में शैल देवी, राजेश यादव,देवी प्रसाद, अर्चना प्रजापति, पुजारी गौण,भोला चौधरी, द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई वह मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत एक चुटकी माटी व चावल एकत्रित किया गया। इस दौरान एसएसबी के मुख्य आरक्षी महेंद्र राम, आरक्षी मणिकांत मंडल, आरक्षी श्याम सुंदर,आरक्षी सूर्यवंशी पटेल आदि लोग मौजूद रहे।