दस हजार की घूस लेते घूसखोर दरोगा एंटीकरप्शन के हत्थे चढ़ा
-हरियावां थाना में तैनात दरोगा रामाशीष घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
-दरोगा को एंटी करप्शन ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा
-एक विवेचना में नाम निकालने के बदले मांग रहे थे रुपये
-शहर कोतवाली में दरोगा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई
हरदोई जिले के हरियावां थाने में तैनात एक दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है।थाने में तैनात दरोगा राम अशीष सब इंस्पेक्टर थाना हरियावां में विवेचना में एक आरोपी का नाम निकालने के बदले वह दस हजार रुपए की मांग कर रहे थे।
हरियावां थाना क्षेत्र के गुलरिहा गांव में 11 अगस्त को बकरियां चराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था और दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। इस मारपीट में दोनों पक्षों के चोट भी आई थी जिनका मेडिकल कराया गया था और दोनों पक्षों का मुकदमा भी पंजीकृत किया गया था।इस मामले में इकबाल पुत्र बसीर पर 308 के तहत मेडिकल रिपोर्ट पर धारा लगी थी और इसी धारा को कम करने के लिए दरोगा राम अशीष इकबाल से 30 हजार रुपये मांग रहे थे और लगातार प्रताड़ित कर रहे थे।पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की जिस पर एंटी करप्शन टीम ने उनको पकड़ने के लिए जाल बिछाया।उक्त दरोगा थाना देहात कोतवाली में आरोपी को बुलाकर पैसे ले रहे थे तभी एंटी करप्शन टीम में उनको धर दबोचा। इस कार्रवाई से सुविधा शुल्क वसूल करने वालों में हड़प्पा मच गया है। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक नुरुल हुदा खान ने बताया शहर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराकर इस मामले में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।