Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

महिला ने जिलाधिकारी को पत्र देकर तात्कालिक आर्थिक सहायता की मांग की

निचलौल – महराजगंज ।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के थाना स्थानीय निचलौल क्षेत्र की रहने वाली संगीता पत्नी गनेश ग्राम लेदी थाना निचलौल जनपद महाराजगंज की स्थायी निवासिनी है।महिला ने जिलाधिकारी महराजगंज को एप्लीकेशन देते हुए कहा कि मेरे पति प्रदेश के बाहर मजुदुरी करते है मैं गावं में बच्चो के साथ टूटे फूटे घास-फुंस के मकान में रहती हूँ। मुझे सरकारी आवास का लाभ अभी तक नही मिला है। बड़े ही दुःख के साथ कहना पड़ रहा है,कि मेरी पांच वर्ष की बेटी दिनांक 19.09.2023 को दोपहर में छोटे छोटे बच्चों के साथ खेल रही थी तभी उसी समय मेरे ही गावं के दीपक पुत्र कालीचरण बिना किसी कारण से धारधार हथियार से मेरी पुत्री के गर्दन पर वार करके मार डाला जिसमे एफआईआर दर्ज हो चूका है बच्ची की मौत से मैं बहुत दुखी हूँ, जिससे बार बार बेहोश हो जा रही हूँ आय का कोई भी स्रोत न होने के कारण मेरी स्थिति बहुत दयनीय हो गयी है।

ऐसे स्थिति में जिलाधिकारी महराजगंज सत्येन्द्र कुमार से करबद्ध निवेदन है कि तत्काल आर्थिक सहायता देने की कृपा करें, ताकि दुःख की इस घड़ी में मेरी जीविका चल सके।

Related posts

पेड़ से लटकता मिला युवक का शव मचा हड़कंप

Abhishek Tripathi

हरपुर पाठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Abhishek Tripathi

खूंखार कुत्ते ने ग्रामीणों को बनाया शिकार,14 व्यक्तियों को किया घायल

Abhishek Tripathi

Leave a Comment