Unity Indias

महाराजगंज

महिला ने जिलाधिकारी को पत्र देकर तात्कालिक आर्थिक सहायता की मांग की

निचलौल – महराजगंज ।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के थाना स्थानीय निचलौल क्षेत्र की रहने वाली संगीता पत्नी गनेश ग्राम लेदी थाना निचलौल जनपद महाराजगंज की स्थायी निवासिनी है।महिला ने जिलाधिकारी महराजगंज को एप्लीकेशन देते हुए कहा कि मेरे पति प्रदेश के बाहर मजुदुरी करते है मैं गावं में बच्चो के साथ टूटे फूटे घास-फुंस के मकान में रहती हूँ। मुझे सरकारी आवास का लाभ अभी तक नही मिला है। बड़े ही दुःख के साथ कहना पड़ रहा है,कि मेरी पांच वर्ष की बेटी दिनांक 19.09.2023 को दोपहर में छोटे छोटे बच्चों के साथ खेल रही थी तभी उसी समय मेरे ही गावं के दीपक पुत्र कालीचरण बिना किसी कारण से धारधार हथियार से मेरी पुत्री के गर्दन पर वार करके मार डाला जिसमे एफआईआर दर्ज हो चूका है बच्ची की मौत से मैं बहुत दुखी हूँ, जिससे बार बार बेहोश हो जा रही हूँ आय का कोई भी स्रोत न होने के कारण मेरी स्थिति बहुत दयनीय हो गयी है।

ऐसे स्थिति में जिलाधिकारी महराजगंज सत्येन्द्र कुमार से करबद्ध निवेदन है कि तत्काल आर्थिक सहायता देने की कृपा करें, ताकि दुःख की इस घड़ी में मेरी जीविका चल सके।

Related posts

तीस हजार की आबादी वाले ग्राम सभा बागापार को नगर पंचायत बनाने हेतु सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा डीएम के जरिए मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

Abhishek Tripathi

कैंसर जागरूकता अभियान के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Abhishek Tripathi

छड़ सीमेंट की दुकान पर खड़ी ट्रैक्टर को चोरों ने उड़ाया

Abhishek Tripathi

Leave a Comment