Unity Indias

महाराजगंज

सड़क मार्ग चौड़ीकरण हेतु अधिग्रहित की गई भूमि का उचित मुआवजा देने के संबंध में जिलाधिकारी को दिया पत्र

महराजगंज। जनपद महराजगंज से ठूठीबारी राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित ग्राम सेदुरिया तहसील सदर व ग्राम भागाटार तहसील निचलौल जनपद महराजगंज में सड़क चौड़ीकरण हेतु अधिग्रहित की गई भूमि का उचित मुआवजा दिए जाने के सम्बन्ध में मुआवजा से वंचित लोगों ने जिलाधिकारी महराजगंज सत्येंद्र कुमार को पत्र देकर गुहार लगाई गई। मिली जानकारी के अनुसार जिनकी भूमि अधिग्रहित की गई है 

ग्राम सेंदुरिया की आ• न•924, 925, 929,999, 1000, 1001, 1002, 1004 तथा 1007 व ग्राम भागाटार की आ. न. 258 259 270, 275,276 277, 282 284 291,293,386 महराजगंज से ठूठीबारी राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित है। ग्राम सिन्दुरिया की आ. न. 924 1000 1001 में बहुत पहले से मकान बने हुए है। वर्तमान में क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा पता चला है कि उपरोक्त नम्बरानों में से भूमि सड़क चौड़ीकरण हेतु की गई है जिसका मुआवजा जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट ग्राम सेदुरिया में राष्ट्रीय मार्ग पर 136 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर व ग्राम भागाटार में 92 लाख रूपये प्रति हेक्टेयर 4 गुना दर से भुगतान किया जायेगा, जबकि ग्राम सिन्दुरिया व भागाटार में राष्ट्रीय मार्ग पर वर्तमान में बाजार मूल्य 5 लाख रुपये प्रति डिसमिल से

ऊपर तथा रजिस्टरी कराने पर 9 मीटर से अधिक चौड़े रास्ते पर ग्राम सिन्दुरियां में 10300-00 रुपये प्रति वर्गमीटर तथा भागाटार में 11000=00 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से स्टैम्प शुल्क देना पड़ता है। प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ से जारी पत्र दिनांक 7 दिसंबर 2018 को समस्त मण्डलायुक्त उ०प्र०जिलाधिकारी को इसका पत्र भी जारी हुआ है जिससे स्पस्ट है की राज्य सरकार वाणिज्य विभागों भारत सरकार के विभागों तथा निजी उद्योगों / निजी कम्पनियों आदि हेतु ग्रामीण क्षेत्र में 4 गुना ,सहरी क्षेत्र में 2 गुना प्रचलित बजार मूल्य या जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार देय होगा।

उक्त लोगों ने जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट बहुत कम है।निर्धारित सर्किल रेट 4 गुना भुगतान से हम प्रार्थी गणों की आपार छति होगी। इसलिए उक्त दर से मुआवजे की भुगतान पर हम प्रार्थी गण तैयार नही हैउक्त लोगों ने जिलाधिकारी को पत्र देते हुए निवेदन किया है कि न्याय हित को देखते हुए वर्तमान में प्रचलित बाजारू मूल्य के चार गुना दर से मुआवजा भुगतान करना जनहित में आवश्यक है। इस दौरान रामानंद गोड़,रविंद्र, रामऔतार,आशिया खातुन सहित दो दर्जन से अधिक लोग उपस्थित रहे

Related posts

घर घर नौ देवियों का किया गया पूजन अर्चन,नौ देवियों को भोजन करा की गई विदाई

Abhishek Tripathi

बिना नियम रोड पर दौड़ते बाइक की आज से चालान होगी तेज,यातायात माह आज से

Abhishek Tripathi

चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर किया कई सामान चोरी,जाँच शुरु

Abhishek Tripathi

Leave a Comment