Unity Indias

महाराजगंज

बारावफात पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

महराजगंज:-ठूठीबारी कोतवाली परिसर के आनंद सभागार में दिन मंगलवार को आगामी बारावफात पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई । जिसमे लोगों से बारावफात पर्व को सौहार्दपूर्ण तरीके के साथ साथ भाई चारे की तरह मनाने की अपील की गई । जानकारी के मुताबिक एसडीएम निचलौल सत्यप्रकाश मिश्रा व सीओ निचलौल अनिरुद्ध कुमार की अध्यक्षता में ठूठीबारी कोतवाली के आनन्द सभागार में बारावफात पर्व को लेकर बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम निचलौल सत्यप्रकाश मिश्रा ने कहा कि बारावफात पर्व को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की परंपरा हम सभी को बनाए रखनी है । आप सभी लोग पर्व को भाई चारे की तरह मनाए । 

सीओ निचलौल अनिरुद्ध कुमार ने लोगो से सीधे रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं की जानकारी लेते हुए पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए अपील किया ।

इस मौके पर ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि बारावफात पर्व को आपसी प्रेम सौहार्द के साथ बनाए । किसी भी प्रकार की उपद्रव करने वाले की जानकारी की तत्काल हमे सूचना दें । समाजसेवी सतीश निगम ने भी अपनी बात रखते हुए पर्व को भाई चारे की तरह मनाने की अपील की । इस दौरान वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश सिंह,अरुण दूबे, उपनिरीक्षक लालमणि , व्यापार मण्डल अध्यक्ष दिनेश रौनियार,भवन गुप्ता,भाजपा मण्डल अध्यक्ष गौतम चौधरी, भरवलिया ग्रामप्रधान बैजनाथ यादव , मारूफ , अतुल रौनियार, जाकिर हुसैन, मैनुद्दीन कुरैशी,एस के सिद्दीकी, समेत आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

संदिग्ध युवक के कब्जे से नेपाली करेंसी बरामद

गम्भीर धाराओं में पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Abhishek Tripathi

भारत नेपाल सीमा पर 70 बोरी चावल बरामद

Leave a Comment