Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक हुई सम्पन्न

शम्सतबरेज खान की रिपोर्ट

महराजगंज। जनपद महराजगंज में सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी की आज महराजगंज जिला कार्यकारणी की मासिक बैठक किया गया इसके मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर राजभर व विशिष्ट अतिथि विश्वकर्मा राजभर मण्डल उपाध्यक्ष गोरखपुर रहे। प्रदेश महासचिव युवा मंच पुर्वांचल अखिलानंद शर्मा की अध्यक्षता मे किया गया इस बैठक मे बूथ अध्यक्ष सेक्टर जोन की गठन किया जाए ताकी आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती से चुनाव लड़ कर पार्टी को लोकसभा चुनाव में फायदा हो अगर हर कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए, पार्टी की नितियों को जन-जन तक पहुंचाते हुए सदस्यता अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ा जाए ताकी संगठन को मजबूती मिले और हर हस्तर का चुनाव संगठन को मजबूती मिले इस अवसर पर पार्टी के निम्न लोग मौजूद रहे।
जैसे
अखिलानन्द शर्मा, विश्वकर्मा राजभर जितेन्द्र पासवान, नरायन राजभर जोगिन्दर गाजभर, शिवप्रकाश राजभर, भरत राजभर, दसरथ राजभर, सदानन्द राजभर, दुर्बिजय भारती , राहुल राजभर, राम बेलास राजभर, जिला प्रमुख महासचिव मनोजकुमार, वरुण आदी लोग मौजूद रहे।

Related posts

आउट सोर्सिंग के माध्यम से कार्मिक की आवश्यकता है

Abhishek Tripathi

पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने 85 बोरी लावारिस धान किया बरामद

Abhishek Tripathi

10 नग साखू 13 नग सागौन व लकड़ी चिरान के साथ एक 3 अभियुक्त गिरफ्तार

Abhishek Tripathi

Leave a Comment