शहीरूरेहमान /अरशद शाहीन
जयपुर पिंक सिटी
आज किसान नेता रामपाल जाट ने जयपुर के प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर राजस्थान सरकार पर लगाए कई आरोप इस दौरान राजपाल जाट ने कहा कि आदर्श कृषि उपज एवं पशुपालन सुधार अधिनियम 2017 क्रियांवन हेतु वर्ष 2018 में राज्यों को प्रेषित कर दिया गया।
उसके आधार पर राजस्थान आदर्श कृषि उपज एवं पशुपालन (सुविधा तथा सरलीकरण) अधिनियम 2018 का प्रारूप तैयार किया गया जो अभी सरकार की अलमारी में बंद है
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवाल के जवाब में रामपाल जाट ने किसानों को हो रहे फसलों में बिक्री के घाटे को सरकार वह उसके मंत्रियों को दोषी करार दिया इसी दौरान किसानों के साथ हो रही धोखाधड़ी को लेकर भी कुछ किसानों ने बैंकों द्वारा की जा रही धोखाधड़ी के बारे में भी पत्रकारों को अवगत कराया ।