टोंक 8अक्टूबर2023 को राजस्थान कहार कीर केवट भोई मेहरा कश्यप समाज आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर कहार ने बताया कि राज्य सरकार ने आज हमारे समाज के सर्वागिंण उत्थान व विकास के लिये केवट कल्याण बोर्ड (माँ पुरी बाई कीर बोर्ड) का गठन कर दिया गया है इससे राजस्थान में निवासरत 30लाख की जनसंख्या वाले समाज मे हर्ष की लहर दौड गई|राज्य सरकार के पाँच वर्ष के कार्यकाल के अंतिम पडाव मे राज्य सरकार ने हमारे समाज को केवट कल्याण बोर्ड (माँ पुरी बाई बोर्ड) का गठन करके सौगात दी है| हमारे समाज की आरक्षण संघर्ष समिति के द्वारा विगत 13वर्षो से केवट कल्याण बोर्ड का गठन सहित 12सुत्रीय मांगो को लेकर संघर्ष करते आ रहे है|हमारे समाज के लिये केवट कल्याण बोर्ड का गठन होने से समाज बन्धु समाज का प्रतिनिधि मंडल राज्य सरकार के मुख्यमंत्री माननीय अशोक जी गहलोत,उप मुख्यमंत्री माननीय सचिन जी पायलेट ,स्वायत्त शासन मंत्री माननीय शान्ती धारिवाल जी ,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माननीय गोविंद सिंह जी डोटासरा आदि नेताओ को हमारे केवट समुदाय को राजनीतिक प्रतिनिधित्व देने के लिये केवट समुदाय की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद देते है|
समाज के समस्त प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले समाज सेवी कार्यकर्ताओं को और समाज सेवी सभी संगठनों को समस्त समाज बन्धुओं को बहुत बहुत बधाई हो ,हमारी ओर से सभी समाज बन्धुओं को बहुत बहुत धन्यवाद देते है, हार्दिक आभार व्यक्त करते है|
प्रदेस अघ्यक्ष महिला मोर्चा सरिता केवट ने बताया की कोटा
मे प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित कर केवट कल्याण बोर्ड का गठन करने पर कांग्रेस के नेताओ व मुख्यमंत्री का आभार जताया|समाज बन्धुओं ने प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर कहार, प्रदेशाध्यक्ष सरिता केवट का माल्यापर्ण कर स्वागत करते हुये मुंह मीठा करवाया, मिठाई बाँट कर आतिशबाजी कर खुशी व्यक्त की गई|