Unity Indias

महाराजगंज

जिलाधिकारी ने जिला संयुक्त चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण मचा हड़कंप

महाराजगंज:

जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक जिलाधिकारी अनुनय झा ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया उन्होंने औचक निरीक्षण में आपातकालीन कक्ष, फार्मेसी और शौचालय को देखा। उन्होंने ट्रामा सेंटर परिसर और शौचालय परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई न होने और बायोमेडिकल अपशिष्ट के उचित निस्तारण न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए, तत्काल जवाबदेही तय करते हुए अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था को ठीक करने का निर्देश दिया। उन्होंने बेड के अनुपात में मरीजों की संख्या अधिक होने पर भी असन्तोष व्यक्त किया और आपातकालीन कक्ष में बेड की संख्या में वृद्धि का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी महोदय के निरीक्षण के दौरान एक वृद्ध महिला स्ट्रेचर पर इलाज कराती मिली। जिलाधिकारी महोदय ने तत्काल उसको बेड उपलब्ध कराया। आपातकालीन कक्ष प्रभारी के कार्य मे शिथिलता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने सीएमएस को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी महोदय ने अस्पताल की व्यवस्था को बेहतर करने और इसको मरीजों के ज्यादा अनुकूल बनाने हेतु आवश्यक कदम को प्राथमिकता के आधार पर उठाने का निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिया। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि मरीजों को बेहतर चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना हम सबकी जिम्मेदारी है और चिकित्सक इसी भावना के साथ करें अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान डॉ ए.बी. त्रिपाठी व अन्य सम्बंधित लोग उपस्थित रहे।

Related posts

शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले हुडदंगीयो पर होगी कार्रवाई: एसडीएम

Abhishek Tripathi

अतीक हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, बेटे असद अहमद के संपर्क में था शूटर अरुण मौर्य 

Abhishek Tripathi

बड़ी नहर में उतराता दिखा शव गांव वालों ने पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस

Abhishek Tripathi

Leave a Comment