Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
Uncategorized

नागरिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए राजस्थान के कार्यालय का उद्घाटन जयपुर में हुआ

जयपुर: नागरिक अधिकारो की सुरक्षा के लिए कार्यालय का उद्घाटन राजधानी जयपुर के आदर्श नगर मे अशोक चौक स्थित हुआ। जो लोगों को बगैर किसी धर्म और जाती के कमजोर व गरीब तबके के लोगों के लिए पैरवी करेगा। जो व्यक्ति अपनी पैरवी खुद नहीं कर सकते हैं उनके लिए यह नि:शुल्क पैरवी करेगा। इस उद्घाटन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि घनश्याम सिंह राठौड़ एडिशनल एडवोकेट जनरल राजस्थान सरकार और पुर्व बार कौंसिल राजस्थान थे। इस अवसर पर जी एस राठौड़ ने APCR के कार्य को सराहा और कहा की जब भी बेकसूर लोगों को परेशान किया जाएगा तो मैं उनकी मदद करूंगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट सैयद सआदत अली ने एपीसीआर के बारें मे बताया की एपीसीआर एक नेशनल ऑर्गनाइजेशन है। और राजस्थान के 15 जिलों मे कार्य कर रही हैं। मुजम्मिल रिजवी जनरल सेक्रेटरी एपीसीआर राजस्थान ने राठौड़ साहब का साफा पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर राजस्थान के विभिन्न संगठनों के जिम्मेदार एवं गणमान्य लोग शामिल रहे।
सवाई सिंह जी अध्यक्ष समग्र सेवा संघ राजस्थान, बसंत हरियाणा राजस्थान नागरिक विकास मंच, मोहम्मद नाज़ीमुद्दीन अध्यक्ष जमात-ए-इस्लामी हिंद राजस्थान,
सीनियर एडवोकेट एजाज उन नबी जयपुर हाईकोर्ट, गुलाम निजामुद्दीन एडवोकेट ,
जावेद चौधरी एडवोकेट जयपुर हाईकोर्ट,
अमीन खान एडवोकेट जयपुर हाईकोर्ट,
असगर अली नकवी एडवोकेट,
शैलेंद्र अवस्थी शिल्पी, एडवोकेट मिनाजुल हक सदर जयपुर एपीसीआर यूनिट,
जामा मस्जिद नायाब सदर ताहिर आजाद,
फसीउल्लाह खान मेंबर जामा मस्जिद,
एडवोकेट सैयद आमीर अली जॉइंट सेक्रेटरी एपीसीआर जयपुर यूनिट,
एडवोकेट मुनाजिर इस्लाम सह सचिव एपीसीआर राजस्थान, एडवोकेट मोहम्मद इकबाल कोषाध्यक्ष एपीसीआर राजस्थान, हाफिज मंजूर अली जमीयत उलेमा हिंद राजस्थान, नईम रब्बानी , मोहम्मद अंसार सचिव जयपुर यूनिट APCR, रियाजुद्दीन, इस्लामुद्दीन, आबिद खान, रब्बे खान, रुखसाना उस्मान, रूबी, आफरीन रिज़वी एडवोकेट, स्निग्धा एडवोकेट ,अंशुल एडवोकेट, आदि
अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

APCR RAJASTHAN

Related posts

पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी पत्नी मधु मणि समेत होंगे रिहा, अच्छे आचरण की वजह से बाकी की सजा हुई माफ

Abhishek Tripathi

कॉन्स्टेबल की की जिम करते हुए,हुई मौत

Abhishek Tripathi

ईद की तैयारियां हुई शुरु

Abhishek Tripathi

Leave a Comment