Unity Indias

Uncategorized

विजय बैसला के टिकट को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं में नाराज़गी

भाजपा मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन, बाहरी भगाओ भाजपा बचाओ के लगे नारे

जयपुर 10 अक्टूम्बर। भाजपा की पहली सूची के आने के बाद मंगलवार को खुलकर विरोध सामने आया।
देवली उनियारा से भाजपा के प्रत्याशी विजय बैंसला के विरोध में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने हजारो की संख्या में भाजपा मुख्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र से हजारो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विजय बैसला के को बाहरी बताते हुए अस्वीकार कर सिरे से नकारा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा हाईकमान ने ज़मीनी कार्यकर्ताओं की भावनाओं की उपेक्षा कर पैराशूट उम्मीदवार को प्राथमिकता दी है, जो कार्यकर्ता और नेता पिछले 5 सालों से हर सुख दुख में सक्रिय थे पार्टी के हर कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर जिन्होंने योगदान दिया उन्हें साइडलाइन कर बाहरी प्रत्याशी को टिकट दिया गया है। ऐसे में पार्टी की हार तय है। कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफे की पेशकश करते हुए स्थानीय उम्मीदवार राजेंद्र गुर्जर को टिकट देने की माँग की ।

Related posts

पिकप और बाइक के आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार की मौके पर मौत : पिकप चालक फरार

Abhishek Tripathi

राजस्व विभाग एवं पुलिस की छापेमारी में 339 बोरी चावल बरामद

Abhishek Tripathi

मोहनापुर ढाला में कराया गया खातून ए जन्नत कांफ्रेंस

Abhishek Tripathi

Leave a Comment