Unity Indias

महाराजगंज

उजड़े आशियाने को बसाने को लेकर,गरीब बेबस व लाचारों ने लगाई डीएम से न्याय की गुहार

शम्सतबरेज खान की रिपोर्ट

सिन्दुरियां-महराजगंज। जनपद महराजगंज के ग्राम सभा हरिहरपुर थाना सिंदूरिया के रहने वाले गरीब, बेबस व लाचारों ने आज से करीब 50 वर्ष पूर्व से सिंदुरिया स्थित नहर के किनारे सिच्चाई विभाग की जमीन पर स्थायी रूप से निवास करते चले आ रहे हैं माह 12 फरवरी 2023 को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रार्थीगणों के मकानो को बुलडोजर लगाकर गिरा दिया गया तथा अधिकारियों द्वारा यह आश्वासन दिया गया की जो लोग स्थायी रूप से परिवार सहित रहते हैं उनको सरकार द्वारा जमीन मुहईया कराया जाएगा, उसके पश्चात प्रार्थीगण लगातार अधिकारिगण से संपर्क करते रहे, कई बार मुख्यमंत्री योगी आदित्य से मुलाक़ात किए तब जाकर 9 लोगो को दिनांक 05/08/2023 को तहसीलदार कानुनगो लेखपाल अपने साथ फोर्स लेकर आए और हम सभी लोगों को बुलाकर हरिहरपुर टोला गोबरही में प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक डिस्मिल जमीन दिये, जिसके बाद प्रार्थीगण अपने अपने जमीन पर पोलिथीन बरसाती और कटरैन उसी दिन छा लिए और रात के समय सभी ग्राम सभा हरिहरपुर टोला गोबरही के लोग प्रार्थीगण की झोपड़ी को और कटरैन, लोहे का पाइप, तख्त को उखाड़ कर रात मे ही उठा ले गए, ईधर सिचाई विभाग द्वारा प्रार्थीगण को पुनः अपना पोलिथीन डालकर रहने वाले स्थान को खाली करने का आदेश और नोटिश दे दिया गया है, हरिहरपुर के लोगों में से दीनानाथ के परिवार में चार आई से 27 लोग है, राजमंगल के परिवार मे 5 लोग है, पीतांबर के परिवार मे 3 लोग है शंकर के परिवार में 9 लोग है रुदल के परिवार में 4 लोग है, मोती के परिवार में 2 लोग है जयश्री के परिवार में 2 लोग है. दूधनाथ के परिवार मे 4 लोग है, महमूद के परिवार में 5 लोग हैं और सिंदुरिया के प्रार्थी गण में से छोटकन के परिवार में 4 लोग है, तबरेज के परिवार में 6 लोग है, अब्दुल के परिवार मे 5 लोग है, अनिल के परिवार में 5 लोग है लेकिन इन सभी परिवारों का अभी तक जमीन मिलने का कोई निष्कर्ष नही निकला है ईधर प्रार्थीगण को सिचाई विभाग की नोटिस मिलने के बाद से काफी परेशानी बढ़ गयी है, क्योंकि पहले स्थायी निवास को बुलडोजर से तोड़ दिया गया और उसके बाद प्रार्थीगण उसी स्थान पर अस्थायी रूप से पोलिथीन वगैरह डाल कर रह रहे थे तथा इसी उम्मेद में अधिकारिगण से लगातार संपर्क कर रहे थे कि जब प्रशासन द्वारा जमीन मुहैया करा दिया जाएगा तब वहाँ चले जाएंगे नोटिस मिलने के बाद हम प्रार्थीगण की बेचैनी इस लिए बढ़ गयी है कि यदि इस बरसात के मौसम में प्रार्थीगण को पुनः जमीन उपलब्ध कराये यदि अस्थायी निवास स्थान को खाली कराया गया तो हम प्रार्थीगण कहा जाएंगे तथा क्या करेंगे प्रार्थीगण के पास छोटे-छोटे बच्चे और औरते है ऐसी स्थिति में
इस बरसात के मौसम में प्रार्थीगण को पुनः जमीन उपलब्ध कराये यदि अस्थायी निवास स्थान को खाली कराया गया तो हम प्रार्थीगण कहा जाएंगे तथा क्या करेंगे प्रार्थीगण के पास छोटे-छोटे बच्चे और औरतें है ऐसी स्थिति में उपजिलाधिकारी सदर द्वारा आश्वासन दिया गया था की एक सप्ताह के अंदर सभी को दूसरी जगह जमीन दे दी जाएगी, परंतु आज से करीब डेढ़ माह पूर्व प्रार्थिगण जिला अधिकारी महराजगंज से मिल कर प्रार्थना पत्र के माध्यम से सभी तथ्यों से अवगत कराया था जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को मामला स्थानांतरित कर दिया, जिस पर उप जिलाअधिकारी सदर ने 1 सप्ताह में जमीन की व्यवस्था कर आवंटन का आश्वासन दे कर सभी को वापस कर दिया आज करीब डेढ़ माह से ऊपर समय बीत चुका है परंतु प्रार्थिगण की समस्या यथावत बना हुआ है तथा प्रार्थिगण काफी परेशानी से अस्थाई रूप से जीवन यापन कर रहे है। गरीब लोगों ने जिलाधिकारी महराजगंज से गुहार लगाते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में एक आप ही उम्मीद है दिये को रौशनी देने के लिए। इस दौरान राजमंगल, दीनानाथ, विश्वनाथ, रामकलफ, रामदरश, पिताम्बर, शंकर, मोती, जयश्री, दूधनाथ, महमूद, रुदल, छोटकन, तबरेज, अब्दुल, अनिल सहानी आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

सड़क मार्ग पर पेड़ गिरने से हो सकती है बड़ी दुर्घटना

Abhishek Tripathi

पुलिस द्वारा लगाया गया ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल कार्यक्रम

Abhishek Tripathi

निर्माण हो रहे पानी टंकी को रोकने हेतु जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Abhishek Tripathi

Leave a Comment