Unity Indias

अपराधउत्तर प्रदेशमहाराजगंज

10 नग साखू 13 नग सागौन व लकड़ी चिरान के साथ एक 3 अभियुक्त गिरफ्तार

महराजगंज :- पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी नौतनवा आभा सिंह के पर्यवेक्षण में बरगदवा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में बरगदवा पुलिस टीम ने 10 नग साखू 13 नग सागौन व लकड़ी चिरान के साथ 3 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम ने रात 2.10 बजे अभियुक्तगणों के कब्जे से 10 नग साखू,13 नग सागौन व लकड़ी चिरान के कार्य मे उपयोग में लाए जा रहे उपकरण बरामद किया गया

। अभियुक्त की पहचान सूरज गौतम पुत्र वसन्त गौतम निवासी सेमरहना थाना बरगदवा उम्र करीब 25 वर्ष, दूसरा अभियुक्त प्रसाद उर्फ उर्फ रामप्रसाद पुत्र स्व.दुलारे प्रजापति ग्राम नरायनपुर थाना बरगदवा उम्र 53 वर्ष, तीसरे अभियुक्त सोनू प्रजापति पुत्र विश्वनाथ ग्राम मनिकापुर टोला बैकुण्ठपुर थाना बरगदवा उम्र 21 वर्ष पहचान हुआ । बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर थाना बरगदवा जनपद महराजगंज मु.अ संख्या 156 /23 धारा 379/411भादवी व 26( 1) एफ 42 भारतीय वन अधिनियम पंजीकृत अभियुक्तगणों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया । बरामदगी गिरफ्तारी करने वाली टीम उपनिरीक्षक जयहिंद भारती, हेडकांस्टेबल राजेश यादव, कांस्टेबल नायब चौहान, वनरक्षक मार्कण्डेय पांडेय रहे ।

Related posts

भ्रष्टाचार के विरुद्ध बैठे सत्याग्रहियों ने कहा जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं।

Abhishek Tripathi

छ: साल के मासूम बच्चे ने रखा पहला रोजा।

Abhishek Tripathi

अमवा पुल के पास नहर मिला 1 हफ्ते से लापता व्यक्ति का शव

Abhishek Tripathi

Leave a Comment