महाराजगंज/ शम्स तबरेज खान
जिले की रसोइयों द्वारा एक धरना मुख्यालय के धरना स्थल पर संपन्न हुआ जिनकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजवंशी शर्मा ने की! धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार मार्च से अब तक रसोइयों का मानदेय नहीं दिया है जो की एक ना इंसाफी है | मानदेय ना मिलने की वजह से सभी रसोइया भुखमरी के कगार पर हैं अगर उत्तर प्रदेश सरकार रसोइयों की मानदेय जल्द से जल्द भुगतान नहीं किया तो सभी रसोइया लखनऊ की एमडीएम कॉलेज का घिराव करने को बाध्य होगी! जिला अध्यक्ष बिंदु देवी ने कहा कि रसोइयों के साथ उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो हम रसोइयों को आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होना पड़ेगा ! जिला महासचिव सरस्वती देवी ने कहा कि हर रसोईया विद्यालय की साफ सफाई एवं भोजन बनाकर खिलाता है फिर भी उत्तर प्रदेश की सरकार समय से मानदेय का भुगतान नहीं करती है ।
इस दौरान रसोइयों ने निम्न बाते कही
1 मार्च से अब तक बकाया मानदेय दिया जाए. 2 मई एवं जून का मानदेय सभी रसोइयों को दिया जाए. 3 रसोइयों का मानदेय कम से कम 10000 दिया जाए. 4 रसोइयों को चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए एवं उनकी सेवा नियमावली बनाया जाए. 5 जिस विद्यालय रसोइयों की मृत्यु एवं त्यागपत्र देने से खाली हुई उस जगह को भर जाए 6 प्रत्येक महीना रसोइयों का मानदेय दिया जाए।
धरने को विजय लाल’ जवाहर कनौजिया, कौशल्या तिवारी, , दुर्गावती, दीनानाथ दुबे, शीला , पुनीता आदि रसोईया उपस्थिति रही!