महाराजगंज
आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जिला अधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जनपद महाराजगंज एक शांतिप्रिया जिला है जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगामी त्यौहार भी सकुशल संपन्न होंगे लेकिन इसके लिए हमें परस्पर सहयोग व सतर्कता व्रत ने की आवश्यकता है जिला अधिकारी महोदय ने विद्युत विभाग को निर्देशित दिया है कि जनपद में रोस्टर के हिसाब से ही कटौती हो अवैध कटौती की स्थिति में जिम्मेदार अधिकारी की जवाब दे ही करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें उन्होंने अधीक्षण अभियंता को विद्युत विभाग के माध्यम से आयोजन स्थलों रामलीला आदि मैदाने पर विद्युत सुरक्षा के आवश्यक निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया जिला अधिकारी महोदय ने सीएमओ को विसर्जन स्थलों पर मोबाइल हेल्थ टीम तैनात करने का निर्देशित किया साथ ही साथ साफ सफाई व स्वच्छ जलापूर्ति हेतु सभी E0/ BDO को निर्देशित किया उन्होंने सीमावर्ती थानों में विशेष सतर्कता एवं शराब व मादक पदार्थों पर नियंत्रण का निर्देश दिया जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियां का पालन सुनिश्चित करें और परस्पर समन्वय के साथ काम करें साथ ही जनता के साथ भी संवाद बनाए रखें ताकि त्योहारों को सकुशल संपन्न कराया जा सके