18 अक्टूबर को सिसवा बाजार के स्थित अवंतिका मैरिज हॉल में किया जाएगा आयोजन
यूनिटी इंडिया न्यूज
महराजगंज- जिला
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) विंग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज एक दिवसीय सम्मेलन दिनांक 18/10/2023 दिन बुधवार को
सिसवा बाजार के स्थित अवंतिका मैरिज हॉल में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन का विषय “पैगामे इंसानियत व मोहब्बते वतन” उक्त सम्मेलन की जानकारी देते हुए जनपद महराजगंज के जिला संयोजक व गोरक्षा प्रांत सह संयोजक मोहम्मद कासिम अन्सारी द्वारा दिया गया उन्होंने बताया कि सम्मेलन का आयोजन अवंतिका मैरिज हॉल सिसवा बाजार में पूर्वाह्न 12 बजे दिन में सम्पन्न होगा। और सभी मीडिया वालों को भी दावत दिया। इस दौरान मुसलिम राष्ट्रीय मंच आरएसएस के जिला संयोजक युवा प्रकोष्ठ डाक्टर जावेद अख्तर, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आरएसएस के मुन्ना अन्सारी
जिला मीडिया प्रकोष्ठ महराजगंज के साथ साथ आदि लोग मौजूद रहे।