Unity Indias

महाराजगंज

कर्नल विजन एकेडमी में हुआ मां दुर्गा के नव रूपों का आगमन

महाराजगंज।निचलौल ब्लाक के अंदर स्थित कर्नल विजन एकेडमी स्कूल बहरौली में मिशन शक्ति के कार्यक्रम के अंतर्गत एवम नवरात्रि पर्व को उत्साह पूर्वक मनाते हुए मां दुर्गा के नौ रूप में नौ कन्याओं को सजाया गया जिसमे मां कालरात्रि का रूप अत्यधिक मनमोहक था।
साथ ही विजयादशमी पर्व को देखते हुए विद्यालय के बच्चो को राम लक्ष्मण और सीता का रूप भी धारण कराया गया
विद्यालय में नव देवियों की और राम लक्ष्मण और मां जानकी की आरती हुई जिसमे पूरा विद्यालय परिवार लीन हो गया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अहमद रज़ा ने मां सरस्वती शारदे को की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और नव देवियों और राम लक्ष्मण और मां जानकी को बगल के बहरौली मंदिर में भ्रमण भी कराया
अंत में प्रधानाचार्य ने सभी बच्चो को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए खुद को आगे अपने मंजिल तक पहुंचने के और अच्छे मकाम को हासिल करने के मूल मंत्र को भी बताया
इस मौके पर विद्यालय के समस्त स्टाफ और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

दबंगों ने दबंगई बल पर गिरा दिया पांच फुट चला दीवाल, दुस्साहस 12 के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

Abhishek Tripathi

सम्पूर्ण समाधान दिवस में अफसरों ने सुनी फरियादियों की शिकायत

Abhishek Tripathi

शिक्षण अधिगम संगम पुस्तक का किया गया विमोचन

Abhishek Tripathi

Leave a Comment