Unity Indias

महाराजगंज

पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर समस्त राज्य कर्मचारी व शिक्षकों ने किया मौन धरना प्रदर्शन

शम्सतबरेज खान की रिपोर्ट

महराजगंज। दिनांक 21.10.2023 दिन शनिवार को पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर संयुक्त मंच के बैनर तले जिला संयोजक श्रीभागवत सिंह के नेतृत्व में जनपद महराजगंज के समस्त विभागों के राज्य कर्मचारी व शिक्षक अपनी एक सूत्रीय मांग पुरानी पेंशन योजना की बहाली हेतु प्रदेश व देश के कर्मचारियों ,शिक्षको के साथ अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त करते हुए अपराह्न 3बजे से 4.30 बजे तक महात्मा गांधी की प्रतिमा (जिला परिषद मार्केट महराजगंज )के समक्ष धरने पर बैठे। जिला सह संयोजक NJCA महाराजगंज व अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय सचिव संजय मिश्र व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बलराम निगम व जिलामंत्री अम्बरीष शुक्ल के नेतृत्व में जनपद के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षको ने इस मौन पर धरने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डाo टीo यनo गोपाल व जिलामंत्री उपेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में जूनियर हाईस्कूल के शिक्षको ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।इस मौन धरने में कोषागार कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह जिलामंत्री दिलीप श्रीवास्तव, पीडब्ल्यूडी डिप्लोमा इंजीनियर संघ के जिला सचिव व परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ई o केo केo दूबे, स्वास्थ शिक्षा अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश चौरसिया,जिलामंत्री उमेश शाही ,pwd चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मोतीचंद,जिला मंत्री संतोष यादव,ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष प्रदुम्न सिंह,जिला उपाध्यक्ष पारस नाथ यादव,बोरिंग टेक्निसीयन संघ के जिलाध्यक्ष सिकंदर कुशवाहा,जिलामंत्री राहुल राय , राजकीय कुष्ठ कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रामसुग्रिव वर्मा , स्वास्थ पर्यवेक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश नारायण पटेल,परिषद के जिलामंत्री कमलेश सिंह,संयोजक घनश्याम पाण्डेय, विकाश भवन कर्मचारी संघ के जिलामंत्री अखिलेश्वर त्रिपाठी , विकास भवन लेखा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष समीउद्दीन अंसारी , सिंचाई विभाग नलकूप चालक संघ की जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह व जिलामंत्री शिवशंकर राय सहित भारी संख्या में कर्मचारी व शिक्षक उपस्थित रहे। सभी कर्मचारियों व शिक्षको की भारत सरकार व उत्तरप्रदेश सरकार से एक ही पुरजोर मांग है कि सांसदों, विधायकों की तरह हम लोगों की भी पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दें अन्यथा जनवरी 2024 में रेलवे सहित सभी विभागों के कर्मचारी व शिक्षक पूर्ण हड़ताल पर चले जायेंगे तथा आगामी लोकसभा चुनाव में वे सभी कर्मचारियों शिक्षको के परिवार भी इस सरकार के विरोध में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।

Related posts

जो भी सरकारे दो आलम की सना करते है, बागे फिरदौस में आराम किया करते है।

Abhishek Tripathi

टैबलेट और स्मार्टफोन मिलने से छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता में आ रहा है सुधार-जयमंगल कनौजिया

Abhishek Tripathi

शहीद भगत सिंह को”बहादुर देशभक्त” की छवि को थोपकर उन्हें राष्ट्रवाद के हिंदुत्व ब्रांड से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment