Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

जिलाधिकारी की आकस्मिक समीक्षा में अनुपस्थित मिले 07 संविदा पर कार्यरत डाक्टरों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी

महाराजगंज:
जिलाधिकारी द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय में डाक्टरों की उपस्थिति की आकस्मिक समीक्षा में अनुपस्थित मिले 07 संविदा पर कार्यरत डाक्टरों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया। इसी प्रकार स्थायी नियुक्ति पर तैनात 04 चिकित्सकों के विरुद्ध कार्यवाही हेती मुख्य चिकित्सा अधिक्षक को निर्देशित किया गया।
आज जिलाधिकारी द्वारा चिकित्साधिकारियों की ओ०पी०डी० उपस्थिति पंजिका व बायोमेट्रिक उपस्थिति की समीक्षा की गई, जिसमें 11 चिकित्सक अनाधिकृत अनुपस्थित पाये गए।
उपस्थिति पंजिका और बायोमेट्रिक रिकार्ड के जांच में कुल 11 डॉक्टर अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। इनमे डॉ सारिक नवाज एसएनसीयू से अनुपस्थित मिले , जबकि डॉ आशीष राय पीकू वार्ड से अनुपस्थित मिले। डॉ जावेद अली अंसारी व डॉ अनिल कुमार ( आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी), डॉ परितोष सिंह (डेंटल सर्जन) और डॉ ज्योत्सना ओझा (स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ) अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित मिलीं। उक्त सभी चिकित्सक संविदा पर कार्यरत हैं, जिन्हे जिलाधिकारी महोदय द्वारा सेवा समाप्ति की चेतावनी के साथ स्पष्टीकरण जारी किया गया है।
इसके अतिरिक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में ही परामर्शदाता के रूप में कार्यरत डॉ भानूप्रताप व डॉ रंजन कुमार मिश्रा और पुनियोजित परामर्शी के रूप में कार्यरत डॉ के.के. झा व डॉ आर.आर. राय को भी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला संयुक्त चिकिसालय के चिकित्सकों का उक्त आचरण कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति उदासीनता एवं अनुशासनहीनता का द्योतक है और 02 दिवस के अन्दर सभी लोग ड्यूटी से अनुपास्थित का कारण स्पष्ट करें। दोषी पाए जाने सभी लोगों के विरुद्ध सेवा समाप्ति सहित अन्य उचित विभागीय कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा की कार्य में शिथिलता व अनुशासनहीनता को स्वीकार नहीं किया जायेगा।
इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा दिनांक: 18 अक्टूबर 2023 को जिला संयुक्त चिकित्सालय की रात को आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण में जिलाधिकारी महोदय को कई कमियां मिली थी, जिसको सुधारने हेतु उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिक्षक को निर्देशित किया था। इसमें चिकित्सकों की उपस्थिति भी अहम बिंदु था और उन्होंने सभी चिकित्सकों को निर्धारित सारिणी के अनुसार अस्पताल में उपस्थिति रहने का निर्देश दिया था। लेकिन समीक्षा में उक्त चिकित्सक अनुपस्थित मिले, जिसपर जिलाधिकारी महोदय ने कड़ा कदम उठाते हुए अनुपस्थित चिकित्सकों के विरुद्ध सेवा समाप्ति व अन्य विभागीय कार्यवाही हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Related posts

हाईस्कूल में 2980 तो इंटरमीडिएट में 28644 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

Abhishek Tripathi

जेईई मेंस में ठूठीबारी के लाल ने लहराया परचम

Abhishek Tripathi

नेपाल मित्र राष्ट्र नवलपरासी सांसद संग कस्बे के व्यापारियों की बैठक

Abhishek Tripathi

Leave a Comment