Unity Indias

महाराजगंज

सरदार पटेल की मनाई गई हर्षोल्लास के साथ 148वीं जयंती।

महाराजगंज:
सरदार वल्लभभाई पटेल की 148 वी जयंती सक्सेना चौक महाराजगंज पर आयोजित की गई जिसके मुख्य अतिथि सरदार पटेल इंटर कॉलेज के प्रबंधक एवं सिसवा विधानसभा के विधायक प्रेम सागर पटेल थे। प्रेम सागर पटेल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सरदार पटेल एक किसान परिवार में पैदा हुए थे उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 में हुआ था सरदार पटेल ने अपनी पीएम की कुर्सी पंडित नेहरू को सौंप दी उक्त बातें हैं प्रेम सागर पटेल ने कहा । कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंडित नेहरू के वजह से आज चीन हमसे दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है क्योंकि पंडित नेहरू ने चीन से दोस्ती के लिए हाथ बढ़ाई थी जबकि सरदार पटेल इसके खिलाफ थे ।उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी पंडित नेहरू को प्रधानमंत्री बनने में अहम भूमिका निभाई थी जबकि असली हकदार सरदार वल्लभ भाई पटेल थे। इस दौरान तमाम सरदार पटेल इंटर कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं एवं विशिष्ट जनप्रतिनिधि लोग मौजूद थे।

Related posts

सरकारी गाड़ी से जंगल में मंगल मना रहे विद्युत विजलेस टीम

Abhishek Tripathi

जनसुनवाई कार्यक्रम संग संपन्न हुई,सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया,ग्राम सभा की खुली बैठक बुला कर जनसुनवाई करती सोशल ऑडिट टीम

Abhishek Tripathi

दुर्गा मंदिर मानसरोवर में एक अधेड़ व्यक्ति ने कूदकर की आत्महत्या मचा हड़कंप

Abhishek Tripathi

Leave a Comment