Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

बिना नियम रोड पर दौड़ते बाइक की आज से चालान होगी तेज,यातायात माह आज से

महाराजगंज
यातायात माह नवंबर 2023 सक्सेना चौक महाराजगंज आयोजित किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य था सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा आयोजन का शुभारंभ जिलाधिकारी अनुनय झा वह पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने दीप प्रज्वलित कर किया अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि पिछले दो वर्षो की बार इस वर्ष सड़क दुर्घटना में कमी आई है यह जरूर यातायात पुलिस का अच्छा कार्य करने का संकेत है ।वहीं पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल ने बताया कि आजकल इस तरह की बाइक आ रही है जो किसी भी तरह चलने के लिए उपयुक्त नहीं है फिर भी हमारे युवा उसे बाइक को चला रहे है जो एक खतरे की घंटी है ।वहीं पर यह भी बताया कि 18 वर्ष से कम बच्चों को बाइक चलाने को ना दिया जाए दो पहिया वाहनों पर हेलमेट लगाकर ही चले ,और दोपहिया वाहनों पर सिर्फ दो लोग ही बैठे ,शराब पीकर गाड़ी ना चलावे ,ट्रैफिक नियमों का पालन करें ,अपनी बाइक ते रफ्तार से न चलाए।
इस दौरान पंडित दीनदयाल इंटर कॉलेज के एनसीसी छात्र एवं छात्राएं नगर के व्यापारीगण एवं संभ्रांत लोग मौजूद थे क्षेत्राधिकार यातायात अनिरुद्ध कुमार, प्रभारी यातायात गुड्डू प्रभाकर आदि उपस्थित थे।

Related posts

शिव धाम इटहिया में शिव जागरण का आयोजन।

Abhishek Tripathi

विदेश भेजने के नाम पर ठगी

Abhishek Tripathi

बस और बाइक की आपस में भिड़ंत,2 युवकों की मौके पर मौत एक घायल

Abhishek Tripathi

Leave a Comment