रात के करीब 11:32 पर आए अचानक तेज झटकों से घर के अंदर छत पर लगे फैन और दीवार हिलने लगी, इससे पहले लोग कुछ समझ पाते सहमे लोगो ने घर छोड़ बाहर की तरफ भागे।
बताते चले कि, तेज झटकों में अचानक घर हिलने लगा, भूकंप का केंद्र नेपाल है, वही नेपाल केंद्र बिंदु भूकंप का अनुमानित तीव्रता करीब 5.7 बताई गई है । भूकंप के तेज झटकों से भारतीय क्षेत्र के उत्तर प्रदेश के साथ दिल्ली तक महसूस किया गया है।
नेपाल में केंद्र के होने के कारण नेपाल में भारी नुकसान का अंदेशा लगाया जा रहा है।